Loksabha Election 2024 में हार के बाद BSP प्रमुख मायावती की महत्वपूर्ण बैठक

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Former CM Mayawati

Lucknow News: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024 में हार में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने 23 जून को पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के नए सिरे से पुनर्गठन के लिए कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, मायावती (Mayawati) ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार (Anand Kumar) को नेशनल कोऑर्डिनेटर का दायित्व सौंपने की योजना बनाई है। इसके अलावा, पार्टी के राज्यों के प्रभारियों में भी बदलाव किया जाएगा। 4 जून को आए परिणाम में शून्य पर सिमटने के अगले दिन मायावती ने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (National General Secretary Satish Chandra Mishra) से हार के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट ली थी। अब देशभर से पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर इसकी समीक्षा की जाएगी।

Read more: खंडवा में महसूस हुए भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता..

खराब प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में कार्रवाई

मायावती ने उन क्षेत्रों के कोऑर्डिनेटरों और जिला स्तर के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जहां पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था। कई कोऑर्डिनेटरों और जिलाध्यक्षों को पद से हटाया जा चुका है। 23 जून को होने वाली बैठक में पार्टी के दूसरे राज्यों के पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जोन, मंडल कोऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे।

Read more: Himachal में पलटी बस,ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत..

पार्टी का पुनर्गठन

बैठक में मायावती पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की विस्तृत समीक्षा करेंगी और पुनर्गठन के उपायों पर चर्चा करेंगी। सामूहिक बैठक के बाद, वह अलग-अलग राज्यों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगी। महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) जैसे राज्यों में, जहां निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं, टीम में व्यापक बदलाव किया जाएगा।

Read more: संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः सीएम योगी

आकाश को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार, (Azad Samaj Party) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर की सांसद बनने के बाद बढ़ती सक्रियता को देखते हुए पार्टी पदाधिकारी मायावती से आकाश को फिर से नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने की मांग करेंगे। क्योंकि मायावती ने चुनाव के बीच आकाश को नासमझ बताते हुए पद से हटाया था, इसलिए पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं माना जा रहा है। मायावती आकाश को फिर से पार्टी की अहम जिम्मेदारी दे सकती हैं, लेकिन इससे पहले उनके खिलाफ सीतापुर में दिए गए विवादित भाषण को लेकर दर्ज एफआईआर का निस्तार करना जरूरी है। इस बीच, मायावती आकाश के पिता आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दे सकती हैं।

Read more: 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में कर रहे हैं नेतृत्व..

मायावती: बसपा की मजबूत नेता

मायावती, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख, भारतीय राजनीति की एक महत्वपूर्ण हस्ती हैं। दलित समाज से आने वाली मायावती ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चार बार सेवा दी है। उनका नेतृत्व दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के प्रति समर्पित रहा है।

Read more: डिप्रेशन ने ली इस भारतीय क्रिकेटर की जान,क्रिकेट जगत में पसरा मातम..

आगामी योजनाएं

मायावती का ध्यान अब पार्टी के पुनर्गठन और भविष्य की रणनीतियों पर है। वह पार्टी को मजबूती से खड़ा करने के लिए नई योजनाएं और बदलाव लाने की दिशा में कार्यरत हैं। आगामी बैठक में उनके निर्णय पार्टी के भविष्य की दिशा तय करेंगे।

Chhindwara : कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने भरा नामांकन,नाथ परिवार नहीं दिखा साथ... ||
Share This Article
Exit mobile version