Haryana Assembly Elections के लिए BJP केंद्रीय चुनाव समिति की आज अहम बैठक,उम्मीदवारों के टिकट पर शीर्ष नेतृत्व करेगा मंथन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Haryana Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर आज शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की की बैठक करेगी।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा में टिकटों को लेकर मंथन होगा उम्मीद है कि,शुक्रवार को हरियाणा में बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

Read More: Telegram के CEO Pavel Durov पर आरोप तय, जानिए कोर्ट ने क्या कहा …

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं जिसमें 73 सामान्य सीटें हैं और 17 एससी कोटे की सीटें हैं।राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ है जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़ और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 0.95 करोड़ है।2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी हालांकि सरकार बनाने के लिए बीजेपी को दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के साथ चुनाव के बाद गठबंधन करना पड़ा था।

Read More: Katni में GRP की बर्बरता…बाल पकड़कर जमीन पर पटका,बुजुर्ग महिला पर बरसाए डंडे..सोशल मीडिया पर Video वायरल

नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव

2019 में भारतीय जनता पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया था जबकि दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का जेजेपी के साथ गठबंधन टूट गया और मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाकर लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका देने के बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया।मनोहर लाल खट्टर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद केंद्र में मंत्री बन चुके हैं वहीं हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि,राज्य में विधानसभा चुनाव पार्टी नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ेगी।

Read More: Passport Portal Shut: पांच दिनों तक बंद रहेगा ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल, अपॉइंटमेंट्स फिर से किए जाएंगे शेड्यूल

कई मंत्रियों के कट सकते हैं इस बार टिकट

आपको बता दें कि,कयास इसके भी लगाए जा रहे हैं कि,हरियाणा में भाजपा इस बार एनडीए की सहयोगी आरएलडी के मिलकर चुनाव लड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में आरएलडी और बीजेपी का गठबंधन हो सकता है।उम्मीदवारों की अगर बात करें तो भाजपा आदमपुर सीट से पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को चुनाव लड़ा सकती है। माना ये भी जा रहा है कि,इस बार के चुनाव में हरियाणा सरकार के 40 प्रतिशत मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट कटना तय माना जा रहा है बीजेपी इस बार कई महिला उम्मीदवारों को भी चुनाव में टिकट दे सकती है।

Read More: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग MonkeyPox Virus को लेकर सतर्क, सभी जिलों को जारी किए निर्देश

Share This Article
Exit mobile version