IML 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी में नहीं, बल्कि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शुक्रवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में वॉटसन ने अपना तीसरा शतक जड़ा, और इस फॉर्म में उनकी बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया। वॉटसन ने चार पारियों में तीन शतक ठोकने के बाद साबित कर दिया कि उनका बल्ला अभी भी बहुत खतरनाक है।
Read More: IND vs NZ: भारत की बढ़त पर न्यूजीलैंड का स्पिन जाल होगा भारी? किसके नाम होगी Champions Trophy
साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ वॉटसन का तूफानी शतक

वॉटसन की बल्लेबाजी का शिकार इस बार साउथ अफ्रीका मास्टर्स हुआ। वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वॉटसन ने केवल 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 था, और उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 9 छक्के भी लगाए। वॉटसन के तूफानी प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 137 रन से मात दी।
वॉटसन का शानदार संयोजन
वॉटसन ने अपनी पारी की शुरुआत कैलम फर्ग्यूसन के साथ की, जो नाबाद 85 रन पर रहे। इन दोनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी ने मैच को साउथ अफ्रीका मास्टर्स के हाथों से दूर कर दिया। महज 15 ओवरों में इन दोनों ने 186 रन बना डाले, जिससे ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ने में मदद मिली। इसके बाद कप्तान बेन डंक ने बेहतरीन साझेदारी की और टीम को 260/1 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब, मैच में नहीं दिखी लय

ऑस्ट्रेलिया के 260 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। हेनरी डेविड्स जल्दी आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण ने उन्हें कभी भी रन बनाने का मौका नहीं दिया। हाशिम अमला ने 19 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 30 रन बनाए, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज भी ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाए। रिचर्ड लेवी और अल्वीरो पीटरसन क्रमशः 22 और 28 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण ने दिखाया दम
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जैक्स कैलिस भी इस मैच में घायल हो गए, और उनके बाहर होने से दक्षिण अफ्रीका की स्थिति और खराब हो गई। अंत में साउथ अफ्रीका मास्टर्स 17 ओवरों में केवल 123 रन पर सिमट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन लॉफलिन ने 3 विकेट लेकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा, जेवियर डोहर्टी और ब्राइस मैकगेन ने 2-2 विकेट लिए। नाथन कूल्टर-नाइल और नाथन रियरडन ने भी एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 137 रन से साउथ अफ्रीका को हराया

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 260/1 के स्कोर पर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 137 रन से हरा दिया। शेन वॉटसन की नाबाद 122 रन की पारी ने उन्हें स्टार बना दिया, और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।