IMD ने कई राज्यों में लू का अलर्ट किया जारी,कई जगहों पर बारिश के आसार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather Update: देश में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है. देश के कई राज्य लू की चपेट में है. लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. आए दिन लोगों की गर्मी से तबीयत खराब हो रही है. मौमस विभाग लगातार अपडेट जारी कर रहा है. उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो 21 मई को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हीटवेव का दौर जारी रहेगा. वहीं केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Read More: ‘भगवान जगन्नाथ PM मोदी के भक्त’BJP नेता की फिसली जुबान…तो शुरु हो गई सियासत

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

दिल्ली-NCR भीषण लू की चपेट में है. लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. लू की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में 21 से 24 मई तक भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. इस सप्ताह दिल्ली का पारा 46 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

वहीं न्यूनतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्यियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाली कोई बड़ी मौसम प्रणाली आने की संभावना नहीं है. दरअसल, साफ आसमान और तेज धूप गर्मी को बढ़ा रही है, जिससे भीषण गर्मी की परिस्थितियां बन रही है.

हिमाचल के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन भीषण लू के चलते सुबह से ही दिन तपने लगेगा, जनजीवन प्रभावित होगा. मध्य प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में भी पांच दिन लू के आसार हैं. पारा दो से तीन डिग्री तक चढ़ेगा. अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, पर लू के अलर्ट के मद्देनजर स्कूलों का समय बदल दिया गया.

Read More: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग..

दक्षिण भारत में बहुत भारी बारिश की उम्मीद

आपको बता दे कि, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 22 मई के आसपास कम दबाव क्षेत्र बनने के आसार हैं. इस दबाव के शुरुआत में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और फिर 24 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर में कमजोर होने की संभावना है. कोलकाता व आसपास के इलाकों में सोमवार को दिनभर बारिश हुई है.मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई तक दक्षिण भारत में बहुत भारी वर्षा की उम्मीद है. केरल में सोमवार से बारिश शुरू भी हो गई. दो दिन यहां भारी बारिश का अनुमान है, जिससे भूस्खलन व महामारी की आशंका के बीच आपातकाल केंद्रों, अस्पतालों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

Read More: कांग्रेस शासन में सुबह की शुरुआत घोटाले और शाम का अंत आतंकी हमलों से होता थाः योगी

Share This Article
Exit mobile version