Hardoi: रेल पटरी के किनारे जंगल में बन रहे थे अवैध असलहे,पुलिस ने दबिश देकर दबोचा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

हरदोई संवाददाता: अरविंद तिवारी

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने आज एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अवैध असलहों के जखीरे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, ग्रामीण इलाकों में चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कुछ लोग रेल पटरी के किनारे अर्जुन के पेड़ों के जंगल मे झोपड़ी बनाकर अवैध असलहा बनाने और उनको बेचने का कारोबार करने में जुटे है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश देकर जंगल मे बनी झोपड़ी की घेराबंदी की। दबिश के दौरान पुलिस ने झोपड़ी में मौजूद दो लोगों को हिरासत में लिया जो रात में अवैध शस्त्र बनाने में जुटे हुए थे।

read more: Online गेम खेल रही 16 वर्षीय लड़की के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म..

सामान पुलिस ने बरामद किया

तलाशी के दौरान पुलिस को झोपड़ी में अवैध शस्त्र बनाने का सामान, बने हुए तमंचों के अलावा अर्ध निर्मित तमंचे और असलहे बनाने का सामान पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनो आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है जिनमे दोनो जेल जा चुके है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी अवैध असलहे बनाकर लोगों को बेचते थे। पुलिस इसे बेचे गए असलहों के बारे में भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।

पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की

हरदोई की पिहानी थाना पुलिस के पहरे में खड़े कल्लू उर्फ बबलू और अशोक को पुलिस ने अवैध असलहों के निर्माण, बने हुए अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है इनमें कल्लू पिहानी थाना क्षेत्र के मगरापुर गांव का जबकि अशोक गुलरहा गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक पिहानी थाना पुलिस टीम को ग्रामीण इलाके में गश्त के दौरान सूचना मिली कि जहानीखेड़ा गांव के पास शाहजहाँपुर सीतापुर रेल लाईन के किनारे अर्जुन के पेड़ के घने जंगल ने बनी हुई झोपड़ी में कुछ लोग अवैध असलहों का निर्माण कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की तो कल्लू और अशोक को अवैध देशी असलहों का निर्माण करते हुए मौके पर से गिरफ्तार किया।

बड़ी संख्या में कारतूस बरामद

पुलिस ने इन लोगों के पास से अवैध असलहे बनाने के उपकरण इसके अलावा दो निर्मित तमंचे 315 बोर के, तीन निर्मित तमंचा 12 बोर का, चार अर्धनिर्मित तमंचों के अलावा बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दोनों अवैध असलहों को निर्मित कर उनको बेचकर अपना जीवन यापन करते थे। पुलिस के मुताबिक इनमें से अशोक के ऊपर पूर्व में भी अवैध असलहों के अलावा गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज हैं। जबकि कल्लू पर आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज है। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से इनके द्वारा बेचे गए असलहों के बारे में भी पूछताछ करने के अलावा दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

read more: इजरायली हमले में हमास का टॉप कमांडर ढेर,लेबनान में घुसकर ड्रोन हमले से किया अटैक

Share This Article
Exit mobile version