अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता -अंकित गोस्वामी

गाजियाबाद। लोनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त राजू( 48) को अवैध हथियार बनाने के उपकरण के साथ अशोक बिहार चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजू ट्रांसफर वाले 25 फुटा रोड आशियाना सिटी का रहने वाला है। वह कुटबा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर का मूल निवासी है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more: भाई की बीमारी, परिवार की गरीबी ने बना दिया अपराधी…

पूछताछ के दौरान राजू ने बताया

आरोपी राजू पुत्र रहमइलाही पूछताछ में बताया गया कि वह अपने साथी शुहैब के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चालाता है। फैक्टरी उसके साथी शुहैब की है, जिसने उसे अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का सारा सामान मुजफ्फरनगर व अन्य जगह से लाकर दिया है। वह फैक्टरी में तमंचे बनाता है और उसका साथी शुहैब तमंचे बाहर कहीं बेचकर आता है। किसी तमंचे में कुछ खराबी आ जाने पर वह ठीक करके बेच देते हैं।

राजू ने बताया कि इस काम में कम मेहनत में अच्छी कमाई हो जाती है और पुलिस से बचने के लिए मौका पाकर दोनों आपस में साथ मिलकर जगह बदल-बदलकर यह काम करके काफी मुनाफा कमाते हैं। उसने बताया कि उसका साथी शुहैब तमंचा बेचने बाहर गया है। वहीं, दोनों का अपराधिक खंगाला जरा रहा है। आरोपी शुहैब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिस दे रही है।

बरामद हई ये चीजे

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर नवनिर्मित, एक तमंचा 32 बोर, दो अधबने तमंचे 315 बोर, चार बाडी जिनमें बट जुड़ी हुयी है, पांच बैरल अधबने तमंचे की, दो बैरल व दो बट बाडी अधबनी पोनिया 12 बोर बंदूक की, 13 स्प्रिंग अधबने शस्त्र के, नौ खोके 12 बोर व दो खोके 315 बोर, चार बट ग्रिप लोहे की व नौ लोहे के हैमर छह लोहे के ट्रैगर, एक ग्राइंडर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Share This Article
Exit mobile version