IIT JEE Advanced:IIT मद्रास की ओर से कराई जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (उच्च) 2024 में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (JEE Advanced Admit Card 2024) आज यानी शुक्रवार 17 मई से डाउनलोड किए जा सकते हैं.IIT मद्रास ने JEE एडवांस्ड 2024 के आयोजन की तारीख रविवार 26 मई तय की है.ये परीक्षा 3-3 घंटे की 2 शिफ्ट में आयोजित की जानी है।
Read More:‘4 जून के बाद विदेश का टिकट भी बुक करा लिया’…फतेहपुर में PM मोदी का इंडी गठबंधन पर निशाना
आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड 2024 प्रवेश परीक्षा (JEE Advance 2024 Entrance Exam) के लिए रजिस्टर किए छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट.देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में इस साल बीई/बीटेक में एडमिशन के लिए आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (उच्च) 2024 (JEE Advanced 2024) में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज से डाउनलोड किए जा सकते हैं.संस्थान ने उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक भेज दिए हैं।
Read More:‘ना बूढ़ा हुआ हूं,ना संन्यास लिया…अब मैं छुट्टा सांड हो गया’ विरोधियों पर बरसे बृजभूषण शरण सिंह
jeeadv.ac.in वेबसाइट से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
जिन भी कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस परीक्षा की अधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर एक्टिव किये लिंक के ज़रिये अपना प्रवेश पत्र (JEE Advanced Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकते है.इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डिटेल एंटर करके लॉग-इन करना होगा.इसके बाद स्टूडेंट्स अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर पाएँगे.इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को अपने पास सेव कर लेनी चाहिए।
Read More:CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.98% पास,लड़कियों ने मारी बाजी
JEE एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक
https://jeeadv.nic.in/applicant
जानें कब होगी परीक्षा?
आपको बता दें कि,JEE एडवांस्ड 2024 की तारीख का ऐलान आईआईटी मद्रास ने पहले ही कर दिया था.इंस्टीट्यूट ने जो कार्यक्रम दिया है उसके मुताबिक, JEE Advance 2024 का एग्जाम 26 मई को रखा गया है.एग्जाम 3-3 घंटो की 2 शिफ्ट में आयोजित करवाया जाएगा.आपको बता दें कि,पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से होगी.इस एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More:Mamata Banerjee ने इंडिया गठबंधन को लेकर लिया यूटर्न अधीर रंजन ने कहा,’नहीं कर सकते अब भरोसा’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,परीक्षा के पूरे होने के बाद कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट 31 मई को जारी की जाएगी.इसके बाद आईआईटी मद्रास JEE एडवांस्ड 2024 के प्रोविजिनल आंसर-की भी जारी की जाएगी जिन पर स्टूडेंट्स अपनी आपत्तियों को 3 जून तक दर्ज करा सकेंगे.इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद नतीजों की घोषणा 9 जून को की जाएगी।