CG Police में आवेदन करना चाहते है,तो जान ले आवेदन की अंतिम तारीख

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

CG Police Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद पहली भर्ती प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की होने वाली सीधी भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो 1 जनवरी से उनके पास मौका है। जो भी योग्य उम्मीदवार है वो छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

read more: उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट,बर्फबारी के साथ कोहरे ने दी दस्तक

इन पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक (बैंड), आरक्षक (श्वान दल) सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर जैसे 133 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अक्टूबर में विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण इसमें देरी हो गई। इच्छुक उम्मीदवार https://cgpolice.gov.in पर 15 फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1 जनवरी से आवेदन शुरु

पुलिस मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल में आरक्षक, सहायक प्लाटून कमांडर, प्रधान आरक्षक सहित 133 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 1 जनवरी से शुरू होगी। 15 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।

नई तिथि की गई घोषित

वहीं बीते 6 अक्टूबर को जारी विज्ञापन में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जाना था। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब पुलिस मुख्यालय द्वारा सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023 के अंतर्गत 133 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की नई तिथि घोषित की गई है।

read more: दो द‍िन के दौरे पर अम‍ित शाह और जेपी नड्डा, बंगाल का सिस्टम मजबूत करने में जुटी BJP

Share This Article
Exit mobile version