Jharkhand Election 2024: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच माहौल कुछ ज्यादा ही गरमा गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे को खुलकर चुनौती दे रहे हैं।बुधवार को यह लड़ाई उस समय बढ़ गई जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के ऊपर 25 लाख रुपये में JSSC-CGL की एक-एक सीट बेचने का आरोप लगाया।
Read More: बिहार कोकिला Sharda Sinha को छठ घाट पर श्रद्धांजलि, रेत से बनी प्रतिमा के सामने भावुक हुए लोग
BJP-JMM के बीच छिड़ा आरोप-प्रत्यारोप का वॉर
एक्स पर की गई एक पोस्ट में बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने लिखा भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सोरेन ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है इसका नतीजा है कि,नौकरी देने के नाम पर सीटें बेची जा रही हैं।आगे उन्होंने लिखा,छात्रों के भविष्य और सपनों की कीमत लगाकर हेमंत सोरेन एवं उनके सहयोगी अपना पेट भरने में मस्त हैं एक-एक सीट के लिए 25-25 लाख रुपये की बोली लग रही है।
ED-CBI के जरिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस पोस्ट पर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने उन्हें टैग करते हुए जवाब दिया जिसमें उन्होंने लिखा कि,आपके पास ईडी है,सीबीआई है और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है आप किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो मुझे 5 महीने नहीं 50 साल के लिए जेल में डाल दीजिए..मैं उफ्फ नहीं करुंगा।हेमंत सोरेन ने पूर्व की रघुबर दास सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,उनके द्वारा मुझे जो परेशानियां विरासत में दी गईं उनको दूर करते हुए हम लगातार परीक्षा आयोजित करा रहे जब मैंने पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया आपने उसे काला कानून बताकर राजभवन से लेकर विधानसभा में हंगामा किया आखिर किसके हित साध रहे थे आप?
Read More: Prayagraj महाकुंभ की बैठक में संतों के बीच मारपीट, आयोजन को लेकर बढ़ा तनाव
बीजेपी ने कहा,’जबरन की छाती पीटना बंद कीजिए’
बीजेपी झारखंड (Jharkhand) की ओर से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस ट्वीट पर उन्हें टैग कर जवाब में लिखा है कि,हार नजदीक देख जबरन की छाती पीटना बंद कीजिए जब केंद्रीय एजेंसियां खुलकर जांच करने पर उतारु होती हैं तब आप राज्य सरकार की परमिशन लिए बिना जांच करने को मना कर देते हैं।आप जरा एक बार हिम्मत करके ईडी और सीबीआई को खुली छूट देकर काम करने की परमिशन तो दीजिए गलती भी निकलेगी,सजा भी मिलेगी और हां इन सबके बीच एक बार भी उफ्फ मत कीजिएगा प्लीज।
अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो-हेमंत सोरेन
भारतीय जनता पार्टी (BJP government) की ओर से की गई इस पोस्ट पर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जवाब देते हुए लिखा कि,अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो-कायर अंग्रेजों की तरह पीछे से वार क्यों ? कभी ईडी,कभी सीबीआई,कभी कोई एजेंसी कभी कोई और अब अरबों रुपये खर्च कर मेरी छवि बिगाड़ने में।अजब हालात हैं 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है 5 साल राज्य में रही खुद को डबल इंजन सरकार बोलती रही फिर रघुबर सरकार के 5 साल सिर्फ हाथी क्यों उड़ी?
Read More: Raha Kapoor की बर्थडे पार्टी में दादी से लेकर नानी ने किया खूब इंजॉय, देखिए पार्टी की इनसाइड फोटोज