भीषण गर्मी से हैं परेशान तो घूमने के लिए Darjeeling हो सकता है बेहतर विकल्प

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Richa Jha

Darjeeling: दुनिया में कई ऐसी जगहें है… जो खूबसूरती के मामले में वाकई किसी जन्नत से कम नहीं है.घूमने के लिहाज से ये शहर काफी मशहूर है.ऐसे में पश्चिम बंगाल के उत्तर पश्चिमी खूबसूरत शहर दार्जिलिंग के सफर पर जाना बेहतर विचार हो सकता है.पहाड़ों की हरियाली और गर्मी में भी ठंडे वातावरण को एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है.आईये जानते है इस बेहतरीन जगह के बारे में…देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट..

Read More: जिस बीमारी के लिए Medanta ने मांगे 8 लाख, सिर्फ 125 रुपए में ठीक हो गया मरीज… CM योगी से की शिकायत

सुन्दरता और कल्चर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर

रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए यात्रा से बेहतर और क्या हो सकता है. इससे न सिर्फ आपका तनाव दूर होता है.बल्कि दिनचर्या से भी थोड़ा सा आराम मिलता है.इस दौरान नए खाने के टेस्ट के साथ नए लोगों से मिलने का भी मौका मिलता है. यकीनन ये कुछ ऐसे पल होते है जिसे आप अपने जीवन में कभी भी भूल नहीं पाएंगे. सुंदर सा शहर, पहाड़ो का अद्भुत नजारा और हसीं वादियां. पश्चिम बंगाल में पहाड़ियों पर बसा एक हिल स्टेशन घूमने के लिए बेहतरीन है.

दार्जिलिंग जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.ये शहर अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और कल्चर के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. दुनिया भर के लोगों के लिए ये फेवरेट डेस्टिनेशन है. जहां का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में चाय के बागान आने लगते है. शिमला मनाली की भीड़ से दूर दार्जिलिंग सुंदर पहाड़ी क्षेत्र, ठंडी हवाओं के बीच सुकून से छुट्टी बिताने का मौका देता है.जहां पर लोग अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं…

दार्जिलिंग सुरक्षित पर्यटन स्थलों की लिस्ट में शामिल

सोलो ट्रिप के लिए दार्जिलिंग सुरक्षित पर्यटन स्थलों की लिस्ट में शामिल हैं.हर कोई यहां एक बार तो जरुर जाना चाहता है.दार्जिलिंग की हसीन वादियों को करीब से देखने के लिए हवाई जहाज, ट्रेन और बस की सुविधा मौजूद है. दार्जिलिंग के सबसे करीब बागडोगरा एयरपोर्ट है जो दार्जिलिंग से करीब 88 किलोमीटर की दूरी पर है.लगभग साढ़े तीन घंटे की यात्रा के बाद दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है.

अगर आप ट्रेन से दार्जिलिंग जा रहे हैं तो न्यू जलपाईगुड़ी सबसे पास का रेलवे स्टेशन है.जिसकी दूरी दार्जिलिंग से लगभग 88 किलोमीटर है.बस से सफर करने पर दार्जिलिंग, मिरिक और कलिम्पोंग जाने के लिए तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस, सिलीगुड़ी से जा सकते हैं.दार्जिलिंग बस से जाने के लिए आपको सिलीगुड़ी पहुंचना होगा.सीट शेयरिंग बसों या जीप से लगभग तीन-चार घंटे में दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है.दार्जिलिंग के खूबसूरत दृश्यों को इंजॉय करने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून महीने के बीच का होता है. जब देश के कई राज्यों में गर्मी होती है.तब दार्जिलिंग का तापमान 14 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है.ठंडे मौसम का लुत्फ उठाना हो तो नवंबर-दिसंबर के बीच वहां पे जा सकते हैं.

Read More: UP में होगी कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा,11 से 15 जून तक राहुल-प्रियंका के संदेश को जनता तक पहुंचाना है मकसद

सोलो ट्रिप के लिए ये जगह बिलकुल परफेक्ट

खासकर सोलो ट्रिप के लिए ये जगह बिलकुल परफेक्ट है. ऐसा इसीलिए क्योंकि यहां आपको लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी तरह के होटल मिल जाएंगे.जहां ठहरने का खर्च एक हजार से 5000 हजार या उससे ज्यादा हो सकता है.वहीं दार्जिलिंग के लिए दिल्ली से हवाई जहाज का टिकट कम से कम 6 से 10 हजार रुपये में मिल जाएगा.ट्रेन का किराया भी डेढ़-दो हजार रुपये होता है.दार्जिलिंग में घूमने के लिए टैक्सी, बस या जीप बुक कर सकते हैं.स्थानीय टूर के लिए कुल किराया 10 हजार तक आ सकता है. तीन से चार दिन के सफर के लिए परिवहन, होटल और खानपान मिलाकर लगभग 15 हजार रुपये हर एक व्यक्ति पर खर्च होता है.

कम से कम तीन दिन का टूर प्लान करें

अगर आप दार्जिलिंग ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो यहां कम से कम तीन दिन का टूर प्लान कर सकते है.वैसे तो दार्जिलिंग में घूमने लायक कई पर्यटन स्थल हैं. तीन दिनों में आप दार्जिलिंग के हिल स्टेशन और अन्य पर्यटन स्थलों को आसानी से घूम सकते हैं.दार्जिलिंग के लिए रेलवे के टूरिज्म विभाग की ओर से भी टूर पैकेज हैं… जिसमें 4 से 5 दिन का समय चाहिए. दार्जिलिंग में मिरिक, पशुपति घूमने की बेहतरीन जगह है जो नेपाल के सीमा स्थल पर है. यहां से टाइगर हिल, बतासिया लूप और यिगा चोलंग बौद्ध मठ भी देखने जा सकते हैं.. इसके लिए जीप बुक कर सकते हैं. तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंग काफी मजेदार है. रोपवे, तेनजिंग रॉक, लेबोंग स्टेडियम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यहां का नजारा आपको बरसों तक याद रहेगा.

घूम रॉक इस जगह का सबसे आकर्षक व्यू प्वाइंट

तो हमने आपको बताया देश के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशन दार्जिलिंग के बारे में.इस खूबसूरत से शहर को आप गर्मियों के मौसम में अपने फैमिली के साथ एक्सप्लोर कर सकते है. घूम रॉक इस जगह का सबसे आकर्षक व्यू प्वॉइंट है और घूमने में बहूत ही अच्छी जगह है. ट्रैवलिंग से दिमाग और मन शांत होता है. इसीलिए अगर आपको बिजी लाईफ से ब्रेक लेना हो तो स्मॉल वेकेशन के लिए देहरादून सबसे बेस्ट ऑपशन है.

Read More: चुनाव समाप्त होते ही Manipur में फिर भड़की हिंसा,बुजुर्ग शख्स की हत्या के बाद बढ़ा तनाव

Share This Article
Exit mobile version