अगर आप भी Shri Ram के दर्शन का बना रहे प्लान,तो बस 10 दिनों का करें इंतजार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya Air Fare: 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके है। देश से लगाकर विदेश तक रामभक्तों की गूंज है, हर कोई प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है। देश और दुनिया में रामभ्कतों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 23 जनवरी से आम लोगों के लिए प्रभु श्री राम के दरबार खोल दिए जाएंगे।

read more: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गले लिपटकर रो पड़ी राम मंदिर आंदोलन की दो महिला आंदोलनकारी….

भव्य मंदिर को देखने के लिए हर कोई उत्साहित

अयोध्या में बने भव्य मंदिर को देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। सभी रामभक्तों की मंदिर जाने की इच्छा हो रही है। इसलिए अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करना चाहते है, तो बस 10 दिनों का इंतजार और कर लीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अग आप आज से 10 दिनों के बाद की फ्लाइट में बुकिंग कराते हैं, तो अभी की कीमत से महज एक तिहाई यानी 70 फीसदी कम कीमत में एयर टिकट मिल जाएगी।

फ्लाइटों की कीमतें कई गुना ऊपर जा चुकी

इसके साथ ही आपको अयोध्या पहुंच कर किसी भी प्रकार की कोई जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। भगवान राम के दर्शन में कोई विलंब नहीं होगा। उल्‍लेखनीय है कि वर्तमान समय में अयोध्‍या जाने वाली लगभग सभी फ्लाइटों की कीमतें कई गुना ऊपर जा चुकी हैं। आज की बात करें तो 23 जनवरी को अयोध्‍या जाने वाली ज्‍यादातर फ्लाइट की कीमत दस से 15 हजार रुपये के बीच है।

जानें 10 दिनों के बाद कितनी होगी टिकट की कीमत

वहीं अगर महज 10 दिन बाद की टिकट बुक कराते हैं तो वही टिकट आपको 3000 रुपए से 4000 रुपए के बीच मिल जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि आज से 10 दिन बाद यानी 3 फरवरी की बात करें तो दिल्‍ली से अयोध्‍या जाने के लिए 3522 रुपए से लेकर 4408 रुपए के बीच एयर टिकट उपलब्‍ध हैं। यदि आप अयोध्‍या से 4 फरवरी की वापसी के किरायों की बात करें तो स्‍पाइस जेट एयरलाइंस महज 3022 रुपए में टिकट उपलब्‍ध करा रही है। वहीं, इंडिगो और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की टिकटें थोड़ी महंगी हैं। यहां आपको बता दें कि एयरलाइंस में समय के साथ टिकटें महंगी होती जाती हैं। लिहाजा आप समय रहते अपने टिकट की बुकिंग करा लें।

read more: Pran Pratishtha के बाद CM योगी ने कहा – मंदिर वहीं बना है,जहां….

Share This Article
Exit mobile version