Social media प्लेटफॉर्म पर PIB Fact Check ने एक पोस्टकर लोगो को होने वाले Cyber Crime से अलर्ट करने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि…. कुछ लोग है एक फर्जी Email बनाकर उससे लोगो को e-Pan Card download करने का Email भेज रहे है। जिससे वह लोगो के साथ Cyber Crime कर सकें, साथ ही इस पोस्ट में ये भी कहा कि, ऐसे में हमें इन फर्ज़ी Email से सावधान रहने की ज़रूत है , क्योंकि यह एक Fraud का हो सकता है साथ ही कहा इससे आपकी निजी जानकारियाँ भी चोरी हो सकती है, जो बाद में आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है।

ead More:सिर्फ इंसान की त्वचा को छूकर समझ जाएगे उनके जज्बात, क्या AI के अंदर है दुनिया बदलने की क्षमता?
ईमेल आए तो न दे कोई प्रतिक्रिया

इस फर्ज़ी Email सूचना देते हुए PIB ने कहा कि…आपके पास भी अगर किसी फर्ज़ी Email का नोटिफिकेशन आता हैं तो… आपको किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं देना है और साथ ही कोई फर्जी फ़ोन, एसएमएस (SMS) या किसी अन्य लिंक पर टच करके न देखें। इसके अलावा भी आप अपनी निजी banking details या किसी कोई ऐसी संवेदनशील जानकारी को शेयर करने से बचें, क्योकि आपको बता दे, इसमें Fake Emails से साइबर क्राइम करने वाले आपका सारा data ले कर आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, अपने डिजिटल सुरक्षा उपायों को मजबूत रखें और कभी भी संदिग्ध स्रोतों से प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।
Read More:Amazon Prime Video में बदलाव: यूजर्स को मिल सकता है बड़ा झटका, डिवाइस लिमिट घटाने की तैयारी!

Notification आने पर अपनाएं इन सावधानियों को
- आपको कभी भी किसी भी संदिग्ध (Suspicious) लिंक पर क्लिक नहीं करना है।
- अपनी bank details या पर्सनल Information को कही भी या किसी के साथ साझा नहीं करनी है।
- यदि आपको किसी भी तरह का कोई संदेह हो, तो तुरंत PIB या संबंधित अधिकारियों से पुष्टि करें।
- इन सावधानियों के जरिए आप अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
- अगर आप e-PAN कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड करें।