समर सीजन में आप भी दिखना चाहते हैं कूल, तो कैरी करें ये Sunglasses…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Shade Your Style : समर सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लड़के या लड़कियां हर कोई ऐसे आउटफिट कैरी करना चाहता है, जो उन्हें कंफर्टेबल महसूस करा सकें। शायद यही वजह है की समर के सीजन कई सारी एक्सेसरीज सड़को से लेकर बड़े – बडे़ शो रूम बिकने लग जाती है और लोग भी भारी संख्या में बढ़ – चढ़कर इन चीजों को खरीदते है। वैसे तो समर एक्सेसरीज में कई सारी चीजों के नाम शुमार है, लेकिन Sunglasses लोगों की पहली पसंद के तौर पर देखा जाता है।

READ MORE : बारिश में करें सिर्फ वॉटरप्रूफ मेकअप, जानिए 5 आसान टिप्स

इसकी ख़ास वजह ये भी है कि, ये लोगों को तेज धूप से तो बचाता ही है, इसके साथ ही ये हमें स्टाइलिश लुक भी देता है। अगर आप भी सनग्लासेज का शौख रखते है तो ये खबर आपके लिए बेहद ख़ास होने वाली है। क्योकि इस खबर में हम आपको उन ख़ास सनग्लासेज के बारे में बताने जा रहे है जो कम दामों में भी आपको आकर्षक लुक देने वाले है। आइए जानते है कौन से है वो ख़ास सनग्लासेज।

Round Sunglasses :

इन दिनों राउंड सनग्लासेज लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है। boho-inspired आउटफिट के साथ रेट्रो वाइब को बनाने के लिए को राउंड सनग्लासेज को बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।

Mirrored Sunglasses:

बीते कुछ सालों में मिरर सनग्लासेज मेल – फिमेल दोनो में काफी पसंद किये जा रही है। इसकी वजह ये भी है क्योकि, इन सनग्लासेज के रिफ्लेक्टिव लेंस स्पॉर्टी ड्रेस के साथ भी कैरी किया जा सकता है।

Colored Sunglasses :

इस साल समर सीजन में कलर्ड सनग्लासेज भी लोगों की पसंद बना हुआ है । येलो, पेस्टल शेड और बेबी ब्लू कलर में मिलने वाले कलर्ड सनग्लासेज को यूथ किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते है और ज्यादा स्टाइलिश भी दिखता है।

READ MORE : मॉनसून में हेयर फॉल बन चुका हैं परेशानी का कारण, तो अपनाएं होममेड हेयर मास्क

Oversized Sunglasses :

ओवरसाइज्ड सनग्लासेज भी इस साल लोग खूब पसंद कर रहे है । आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रीटी भी इन दिनों ओवरसाइज्ड सनग्लासेज को कैरी कर रहे है। आंखें ज्यादा सुरक्षित रहती हैं और एक नया लुक मिलता है।

Gold & Brown Square Sunglasses :

Gold & Brown Square Sunglasses मेंस की पहली पसंद बने हुए है। ये सनग्लासेज लड़कों को एक विलेन लुक देने का काम करते है। जिसकी वजह से इस सनग्लासेज को लड़कों में काफी पसंद किया जा रहा है।

इसके आलावा ब्राउन कलर के सनग्लासेज को लगाकर आप अपने आपको सल्ड लुक दे सकते है।

Gold Extended Frame Sunglasses :

Gold Extended Frame Sunglasses को इम्मोर्टल के तौर पर देखा जाता है। वो इसलिए क्योकि ये सनग्लासेज आपको लुक देने वाले है। इसे कैरी करने के बाद लड़कियां आपकी तरफ आकर्षित होंगी। इसके साथ ही ये सनग्लासेज आपको स्टैंडर्ड लुक देने वाला है।

Share This Article
Exit mobile version