‘बटेंगे तो कटेंगे’…CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार,AIMIM चीफ ओवैसी ने कही बड़ी बात

Mona Jha
By Mona Jha

Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा में दिए हिंदु वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी नाराजगी जताई है।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा,राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता राष्ट्र तभी मजबूत होगा जब हम सब एक होंगे।बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा,अगर हिंदु बंटेंगे तो कटेंगे जबकि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे सुरक्षित रहेंगे।सीएम योगी ने कहा,बांग्लादेश में जो हो रहा वो देख रहे ना ऐसी गलतियां यहां नहीं करनी है।

Read more : Jharkhand Assembly Elections से पहले JMM को बड़ा नुकसान 30 अगस्त को BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम चंपई सोरेन

सपा प्रमुख का सीएम योगी के बयान पर पलटवार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर अपनी नाराजगी जताई और कहा,जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है,भय फैलाना नहीं।सपा मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा,जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है,भय फैलाना नहीं….अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा गलत हैं।भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है। निंदनीय बयान!

Read more : Kolkata Doctor Murder-Rape Case:उस रात लेडी डॉक्टर को कैसे मारा? दरिंदे संजय ने उगला सच…

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जताई नाराजगी

सीएम योगी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है ओवैसी ने काह,मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल है।असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,वह देशों की एकता की बात करते हैं हम में एकता कब होगी? आज भी उनके शासन में यूपी में अन्याय होता है, एनकाउंटर होता है, बुलडोजर कार्रवाई होती है जब वह यह सब बात करते हैं तो यह सब अलग बात है।

Read more : Kajari Teej 2024:क्यों रखा जाता है कजरी तीज व्रत?मां पार्वती ने की थी इसकी शुरुआत

जातीय जनगणना पर सरकार को घेरा

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा,अगर उनके कान में कम सुनाई दे रहा है तो उन्हें कान में आला लगाना चाहिए बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उसके जिम्मेदार हम कैसे हैं? उनसे हमारे पुराने ताल्लुकात हैं ओवैसी ने कहा….हसीना के इलेक्शन में मदद किया जो वहां हुआ, क्या मैंने उसकी निंदा नहीं की?

फिलिस्तीन के ताल्लुक में महात्मा गांधी ने और तत्कालीन विदेश मंत्री ने राज्यसभा में क्या कहा था वो देख लें।देश चलेगा संविधान से या बांग्लादेश में जो हो रहा है उससे? ये तो मोदी जी पर सवाल उठा रहे हैं हमने संसद में बोला जातीय जनगणना कराइये….जो सर्वे हुआ था उसे क्यों छुपाया है?

Share This Article
Exit mobile version