Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।राज्य में चुनावी माहौल के बीच अलग-अलग जिलों में एक के बाद एक कई ऐसी वारदातें हुई जिससे एक बार फिर से बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में अपराध और अपराधी पर लगाम लगाने का दावा करते हैं लेकिन विपक्ष को आगामी चुनाव से पहले सरकार को घेरने का बड़ा मौका मिल गया है।
Read more: Bihar: आगामी चुनाव से पहले जनता को मुफ्त की रेवड़ी! CM नीतीश का ऐलान….125 यूनिट तक फ्री बिजली
बिहार में अपराधी और अपराध बेलगाम
बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में बदमाशों ने घुसकर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि,कैसे 4 से 5 बदमाश बड़े आराम से अस्पताल परिसर में जाते हैं जहां इलाज के लिए भर्ती चंदन मिश्रा के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग करते हैं और हमले में चंदन मिश्रा की मौत हो जाती है।
चंदन मिश्रा की हत्या से फिर उठे सवाल
अपराधियों ने अस्पताल के कमरा नंबर 209 में इस घटना को अंजाम दिया मात्र 25 सेकेंड में अपराधियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ होकर अपराधी अस्पताल से बाहर मिकल जाते हैं।चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी है पुलिस ने अस्पताल के कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं।पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
कानून व्यवस्था पर एडीजी का बेतुका बयान
वहीं इस बीच चंदन मिश्रा की हत्या पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठता देख एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन का बेतुका बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि,मई-जून के महीने में अपराध बढ़ते हैं क्योंकि इस मौसम में किसान खाली रहते हैं उनके पास करने के लिए काम नहीं होता तभी मर्डर जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं।
पुलिस अधिकारी के बयान से लोगों में नाराजगी
एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर लोगों में काफी नाराजगी है राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों ने भी उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की है।लोगों का कहना है कि,क्या राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की नहीं है किसानों और युवाओं को अपराध का कारण बताकर पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बच सकती है।
तेजस्वी यादव ने कसा तंज
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,विजय सिन्हा ने कहा किसान अन्नदाता है अपराधी नहीं जो अपनी मेहनत से ना केवल अपना पेट भरता है बल्कि पूरे देश को खिलाता है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,ऐसे अधिकारियों को छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए या फिर हत्या की वारदातों से पहले जनता को सचेत कर देना चाहिए जिससे लोग बिहार छोड़कर भाग जाएं।
Read more: Patna News:पटना में अपराधियों का तांडव.. पारस हॉस्पिटल में घुसकर युवक को मारी गोली