आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं ,गठबंधन नहीं तो वोट नहीं नारो से गूंज उठा जनपद

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं

उ0प्र (अम्बेडकर नगर): संवाददाता – जितेन्द्र निषाद

अम्बेडकर नगर। बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने यूपी के सभी जिलों में जनसंपर्क कर वीआईपी पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर शपथ दिला रहे है। उन्होंने आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं , गठबंधन नहीं तो वोट नहीं के नारो के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। मंत्री के नारें से पूरा जनपद गूंज उठा।

निषाद समाज को एकजुट होने की अपील

Nishad community appealed to unite

आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं के नारो से समूचा जनपद गूंज उठा। आज उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में निषाद समाज को एकजुट करने के लिए बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने बिहार सरकार से चलकर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में आज आकर अपने पार्टी को मजबूती पर बल देते हुए समाज के लोगों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।

raed more: IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया…

निषाद समाज ने गंगाजल हाथ में लेकर ली शपथ

निषाद समाज को एकजुट करने के लिए जगह -जगह नुक्कड़ सभा के माध्यम से सभी लोगों के हाथों में गंगाजल दिलाकर शपथ दिला रहे हैं। आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं गठबंधन नहीं तो वोट नहीं वही खासकर निषाद समाज के लोगों ने गंगाजल को अपने हाथों में लेकर शपथ लिया कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं की लड़ाई लड़ने को निषाद समाज वीआईपी पार्टी के लड़ाई लड़ने की ज़िद ठान ली है। आज आलापुर तहसील क्षेत्र के रुस्तमपुर में नुक्कड़ सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोगों की मौजूदगी रही।

मुकेश साहनी का जोरदार से हुआ स्वागत

निषाद कार्यकर्ताओ के लोगों ने आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं का नारा को मजबूत बनाने के लिए अंबेडकर नगर जिले के लोगों ने बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी का जोरदार स्वागत करते हुए जिले में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों के हाथो में गंगाजल दिलाकर शपथ दिला रहे है। उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाएंगे बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि जब तक निषाद समाज के सभी उप जातियो को आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक वीआईपी पार्टी के साथ मिलकर हम सभी लोग लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान हजारों की तादाद में निषाद समाज के लोगों की मौजूदगी रही। वीआईपी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोमती निषाद दिलीप, निषाद रामनाथ निषाद , घनश्याम निषाद , राधेश्याम निषाद, धर्मेंद्र निषाद, गुलाब निषाद राजितराम निषाद, सुमित निषाद ईश्वचंद निषाद, हजार हजारों की संख्या में निषाद समाज मौजूदगी रही।

Share This Article
Exit mobile version