‘अगर केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो किसानों के कर्ज माफी..’ रायबरेली में बोली प्रियंका गांधी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Priyanka Gandhi: यूपी में रायबरेली और अमेठी सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम समय में अपने पत्ते खोले और राहुल गांधी को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा. दूसरी ओर अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया. दोनों के नाम सामने आने के बाद इन दो सीटों का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को मात देकर अपना कब्जा जमाया था. वहीं इस बार फिर से स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में है, जिनके खिलाफ कांग्रेस ने राहुल गांधी के बजाय किशोरी लाल शर्मा को उतारा है.

Read More: सैम पित्रोदा के ‘नस्लभेदी’ वाले बयान को रॉबर्ट वाड्रा ने ‘बकवास’ करार दिया

किस चरण में होगा मतदान ?

बताते चले कि, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को रायबरेली और अमेठी दोनों में मतदान होगा. गांधी परिवार रायबरेली सीट को नहीं छोड़ना चाहता है, क्योंकि यहां से उसका चार पीड़ियों का नाता है. यहीं वजह है कि प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. इस बार वे लोकसभा उम्मीदवार नहीं है,लेकिन प्रचार अभियान में वे सबसे आगे दिखाई दे रही है. उनके भाई राहुल गांधी रायबरेली से उम्मीदवार हैं, इसलिए वे वहां से ताबड़तोड़ जनसभा कर के जनता से राहुल गांधी को जिताने की अपील करती हुई दिखाई दे रही है.

‘हमारे घोषणा पत्र को पढ़ लें फिर टिप्पणी करें’

राहुल गांधी के समर्थन में प्रिंयका लगातार लोगों से मिलती जुलती दिखाई दे रही है. इसके साथ ही वे जिले के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनावी सभाएं करती हुई नजर आ रही है. रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, जो उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने नाम (अडानी अंबानी का नाम) लेना बंद कर दिया ये सही नहीं है, राहुल गांधी रोज रोज इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. मेरी प्रधानमंत्री जी को सलाह हैं कि पहले हमारे घोषणा पत्र को पढ़ लें फिर टिप्पणी करें। उन्होंने पढ़ा नहीं है उनके जो मन में आता है वो कह देते हैं कि ये लिखा है. जो वे कह रहे हैं वैसा कुछ नहीं लिखा है.

Read More: पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला,इलाके में मचा हड़कंप

करण भूषण सिंह को टिकट मिलने पर क्या बोली प्रियंका ?

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट मिलने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ये दिखाता है कि भाजपा की सरकार और उनके नेता महिलाओं के पक्ष में कभी खड़े नहीं हो सकते क्योंकि जब वो महिला ओलंपिक मेडल लेकर आई तब तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनको घर बुलाकर उनके साथ चाय पी और फोटो खिंचवाई. जब उसी महिला ने आंदोलन किया और कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है तो किसी ने उसको पूछा तक नहीं. आज ये परिस्थिति है कि उनके बेटे को चुनाव में टिकट मिल गया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने औवेसी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मैं आपको बार-बार बता रही हूं. असदुद्दीन औवेसी सीधे तौर पर बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जहां भी भाजपा को अन्य दलों को पीछे धकेलने के लिए किसी को मैदान में उतारने की जरूरत है, वह ऐसा कर रहे हैं. तेलंगाना चुनाव में ये बात बिल्कुल साफ हो गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “छत्तीसगढ़ में हमने कहा था कि किसानों के कर्ज माफ होंगे तो माफ हुए. कर्नाटक में हमने कहा था कि महिलाओं के खाते में 2000 डालेंगे आज डल रहे हैं. महिलाओं का बस टिकट फ्री है. जहां-जहां हमारी सरकार है हमने वादे पूरे किए हैं. अगर हमारी सरकार केंद्र में आएगी तो किसानों के कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनेगा.खेती से जुड़े सभी उपकरण GST से मुक्त हो जाएंगे.

Read More: KL Rahul पर बुरी तरह भड़के LSG के मालिक,वीडियो देख क्रिकेट फैंस ने जताई नाराजगी

Share This Article
Exit mobile version