‘हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे’ Bangladesh के हालातों पर बोले CM योगी,Agra में किया दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण

Mona Jha
By Mona Jha

Yogi Adityanath in Agra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज सुबह मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि में पूजा अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा,

राष्ट्रवीरों का सम्मान करना समाज का दायित्व है सीएम ने काकोरी कांड के नायकों का जिक्र करते हुए कहा जब काकोरी कांड के नायक पंडित बिस्मिल को फांसी दी जा रही थी तब अंग्रेजों ने पूछा था तुम्हारी आखिरी इच्छा क्या है तब उन्होंने कहा कि,धरा पर मैं 100 बार जन्म लूं और हर बार देश और समाज की रक्षा के कारण ही मृत्यु मिले।

Read more :Madhya Pradesh के झाबुआ में ‘Waste To Best’ का दिखा शानदार उदाहरण,PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ

‘अगर बटोगे तो कटोगे एक रहेंगे तो नेक रहेंगे”

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों से कहा कि,बांग्लादेश के हालातों से हर किसी को सीख लेने चाहिए बांग्लादेश में जिस तरह के हालात हैं ऐसे में हमें एकजुट रहने की जरुरत है।सीएम योगी ने कहा,अगर बटोगे तो कटोगे एक रहेंगे तो नेक रहेंगे,सुरक्षित रहेंगे।

इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों में जोश बरते हुए कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प किया है इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।

Read more :असम CM हेमंत ने Champai और हेमंत सोरेन को BJP में शामिल करने की जताई इच्छा..

CM योगी ने हिंदुओं को हिदायत दी

गौरतलब है कि,बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर छिड़े आंदोलन और हिंसा के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होकर भारत में शरण लेनी पड़ी।बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव में कई सारे हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार किए गए पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर कई सारे देशों में रहने वाले हिंदुओं ने अपनी आवाज भी उठाई इसको देखते हुए सीएम योगी ने हिंदुओं को हिदायत देते हुए कहा,अगर हिंदु बटेगा तो कटेगा इसलिए हिंदु भाइयों को एकजुट होकर रहने की जरुरत है अगर एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

Read more :Jammu-Kashmir Election: BJP की नई लिस्ट जारी, 15 में 8 मुस्लिम और 7 हिंदू को मिला टिकट…

सीएम योगी ने औरंगजेब को निर्दयी दुष्ट बताया

सीएम योगी ने अपने संबोधन में औरंगजेब को निर्दयी दुष्ट बताते हुए कहा,उसका संबंध आगरा से था लेकिन इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और कहा था तुम चूहे की तरह तड़पते रहोगे लेकिन हिंदुस्तान की सत्ता पर करने तुझे कभी नहीं देंगे।

Share This Article
Exit mobile version