सरकार बनी तो माफ करेंगे किसानों का कर्जा -Basti में बोले अखिलेश यादव

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पांचवे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए हो रही है। वहीं छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को होगी।इसके तहत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं। कहीं पर लोग बैरीकेड तोड़ कर उनके पास आ रहे हैं तो कहीं विशाल जनसभा में लोग उनको सुनने के लिए आ रहे हैं।इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बस्ती पहुंचे तो केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए।

Read more : चंडीगढ़ में गरजे CM योगी बोले-‘UP में कोई दंगा नहीं करता कोई करेगा तो उल्टा लटका देंगे’

“हम पेपर लीक रोकेंगे और अग्निवीर को खत्म कर देंगे”

इस दैरान अखिलेश यादव ने कहा कि-” यह लोग चुनिंदा लोगों का करोड़ों रुपये कर्जा माफ करते हैं। इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी तो सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। योगी सरकार पर तीखे वार करते हुए बोले कि ये लोग पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं। यह लोग नौकरी नहीं दे पा रहे हैं। हम लोग अग्निवीर को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो हम पेपर लीक रोकेंगे और अग्निवीर को खत्म कर देंगे।

Read more : कांग्रेस शासन में सुबह की शुरुआत घोटाले और शाम का अंत आतंकी हमलों से होता थाः योगी

“भाजपा ने देश के युवाओं का 1 तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया”

Samajwadi Party के नेता अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के पक्ष में प्रचार किया। अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो केंद्र में खाली पड़े 30 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। अग्निवीर योजना को खत्म कर नौजवानों को सेना में पक्की नौकरी देंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने देश के युवाओं का 1 तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया। हम ऐसा नहीं होने देंगे।

Read more : CM केजरीवाल के लिए धमकी भरा संदेश,AAP ने भाजपा पर लगाया आरोप..

वैक्सीन के मुद्दे पर भी हमलावर रहे अखिलेश

वहीं अखिलेश यादव वैक्सीन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि पहले बुखार कम एमजी की दवा में खत्म हो जाता था, अब तो 650 एमजी तक की दवा भी असर नहीं करती। अखिलेश ने कहा कि सबको जबरदस्ती वैक्सीन लगवाई गई। सपा मुखिया ने आगे कहा कि अभी तो सिर्फ फौज की नौकरी चार साल की हुई है। यह बीजेपी वाले फिर से सत्ता में आ गए तो खाकी वालों की नौकरी भी 3 साल की कर देंगे। इस मौके पर बस्ती लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी, सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव व अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version