Prashant Kishor Latest News:बिहार की राजधानी पटना का सियासी माहौल इन दिनों गरमाया हुआ है। बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे राज्य में विरोध का माहौल बन गया है। जहां एक ओर नीतीश सरकार इस मामले पर बैकफुट पर दिखाई दे रही है, वहीं विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सरकार पर तगड़ा हमला बोला है।
प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान
इस कड़ी में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर (पीके) ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि यदि उनके साथ चलते हुए एक भी लाठी गिरी, तो यह सरकार गिर जाएगी। पीके ने कहा कि यह लड़ाई गरीब और मेहनती छात्रों की है।

उनके संघर्ष का सम्मान करना चाहिए, न कि उन पर लाठीचार्ज किया जाए। उन्होंने बिहार सरकार से अपील की कि सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम देना चाहिए। अगर इस दौरान सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो छात्र आंदोलन में सबसे आगे वह खुद खड़े होंगे। पीके ने कहा, “यदि सरकार ने इन छात्रों पर लाठी मारी, तो यह सरकार जाएगी।”
Read more :BPSC से अनुशंसित शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख में बदलाव, नया शेड्यूल जारी..देखें यहां
राहुल गांधी का नीतीश सरकार पर हमला
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा काटा गया था, उसी तरह पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य खराब किया जा रहा है। उन्होंने बिहार की स्थिति को इसका ताजा उदाहरण बताया।

राहुल गांधी ने कहा, “बीपीएससी अभ्यर्थी पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन एनडीए सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठीचार्ज करवा रही है।” उन्होंने इसे शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने का वादा किया।
Read more :BPSC परीक्षा में हंगामा, छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान डीएम ने क्यों जड़ा थप्पड़ ? जानिए पूरा मामला…
नीतीश सरकार पर दबाव बढ़ा

बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ छात्र-नेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जन सुराज, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में लगातार पोस्ट्स और बयान सामने आ रहे हैं। नेताओं के इस समर्थन से अभ्यर्थियों का हौसला और बढ़ा है, और सरकार पर दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है।