सनातन को औरंगजेब और बाबर भी नहीं मिटा पाए तो ये तुच्छ कहा से मिटाएंगे- सीएम…

suhani
By suhani
Highlights
  • सनातन धर्म

देश: देश चुनावी दौर में है जिसे लेकर सभी पार्टीया अलग –अलग रणनीतियों के साथ मैदान में उतर चुकी है। अक्सर देखा जाता है कि चुनाव के समय सत्ता पक्ष और विपक्ष नेता एक-दुसरे पर चुनावी मुद्दे को लेकर वार-पलटवार करते रहते हैं। लेकिन इस बार विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर चुनावी मुद्दे पर नही बल्कि सनातन धर्म, कानुन की कई योजनाओं को लेकर घमासान मचाया हुआ है, वही देश में सनातन को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।

उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के एक बयान से सनातन पर बहस शुरू हुई थी. उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.’

सनातन पर विवाद बढ़ने पर पीएम मोदी ने भी इस पर सख्ती से जवाब देते हुए कहा था. बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इसमें पीएम मोदी ने NDA के मंत्रियों से कहा था कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से (तथ्यों के साथ) जवाब दिया जाए.

बेटे के समर्थन में आगे आए थे एमके स्टालिन

सनातन धर्म पर बेटे की टिप्पणी के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि का बचाव किया. एमके स्टालिन ने उदयनिधि के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि भाजपा समर्थक ताकतें दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ रुख बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं. उन्होंने झूठी कहानी फैलाई कि उदयनिधि ने सनातन विचारों वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया. सनातन धर्म पर बेटे की टिप्पणी के बाद अब तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का बयान भी आ गया है.उन्होंने उदयनिधि का बचाव करते हुए उनके बयान के समर्थन में कई बातें कही हैं. एमके स्टालिन ने कहा,’भाजपा समर्थक ताकतें दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ रुख बर्दाश्त  नहीं कर पाती हैं. उन्होंने झूठी कहानी फैलाई कि उदयनिधि ने सनातन विचारों वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया. अभी इनके बयान के आग बुझी भी नही थी तब तक
डीएमके सांसद ए राजा ने कहा, ”सनातन पर उदयनिधि का रुख नरम था. सनातन धर्म की तुलना सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए. जबकि उदयनिधि ने सनातन की तुलना मलेरिया से की है.” ए राजा ने कहा, सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए. 

बीजेपी ने गठबंधन पर साधा निशाना

स्टालिन के बेटे के बयान पर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा था. गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों पर वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे समेत अन्य डीएमके नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए. अमित शाह राजस्थान में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक की और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिये सनातन धर्म को समाप्त करने की बात की है. हमारी संस्कृति, हमारे इतिहास और सनातन धर्म का अपमान किया है.

सनातन पर बयान का सख्ती से दें जवाब- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने NDA के मंत्रियों से कहा कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से जवाब दिया जाए. इसी के साथ पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे इंडिया बनाम भारत के विवाद में बयानबाजी न करें.

देश में सनातन धर्म को लेकर  बढ रहे विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन पर उंगली उछालने वालों पर प्रतिक्रिया दी है. रावण के अहंकार, बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से भी सनातन मिट नहीं पाया था. ऐसे में ये तुच्छ लोग कहां से सनातन को मिटा पाएंगे.

वही सीएम योगी ने कहा कि सत्य एक है. लेकिन लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता है वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा. रावण और हिरण्याकश्यप और कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी थी. लेकिन उनका सबकुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा. पर ईश्वर बचा और आज भी है. सनातन धर्म सत्य है कभी नहीं मिट सकता है.योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अच्छे प्रदेशों में है. यह ईश्वर की कृपा है. सनातन जब खड़ा हुआ तब अयोध्या में राम मंदिर और काशी में बढ़ा और बढ़ता रहेगा.

 

Share This Article
Exit mobile version