BJP किसी से डरती है तो वह CM केजरीवाल से- राघव चड्ढा

Mona Jha
By Mona Jha

Raghav Chadha News: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में अब तक 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिन में से 95 लोकसभा और 46 राज्यसभा के सांसद हैं। इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन कभी नहीं हुआ था, इसलिए इस निलंबन को अभूतपूर्व कहा जा रहा है। जिसके लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने विपक्षी सांसदों के निलंबन और दिल्ली के सीएम के सियासी प्रभाव को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि ‘अगर बीजेपी किसी से डरती है तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल हैं, उन्होंने सांसदों के निलंबन पर कहा कि मैं कहूंगा कि यह भारतीय लोकतंत्र में एक काला दिन है।

Read more :चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति…

Read more :डायबिटीज रोगी अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें…

BJP अगर किसी से डरती है तो वो CM अरविंद केजरीवाल..

बता दें कि राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि( मैं यह नहीं कहूंगा​​ कि कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, बल्कि यह कहना चाहूंगा कि यह लोकतंत्र को निलंबित करने जैसा है। उन्होंने अलग अंदाज में कहा कि BJP अगर किसी से डरती है तो वो CM अरविंद केजरीवाल हैं, वे उन्हें कमजोर करना चाहती हैं, वो सोते जागते-जागते BJP नेताओं के सपने में आते हैं।

Rampur Loksabha Election: क्या है रामपुर की रूपरेखा और ऐतिहासिक परिचय, #loksabhaelection2024

पार्टी रणनीतिक लिहााज से जवाब देगी..

सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी के नोटिस को लेकर राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि उनका विपश्यना कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव पहले से प्रस्तावित है, सीएम हर साल विपश्यना के लिए जाते हैं, इस बात को सभी जानते हैं, इसके बावजूद ईडी के नोटिस पर अपने वकीलों से सलाहकर उसका माकूल जवाब देंगे, इस मसले पर पार्टी रणनीतिक लिहााज से जवाब देगी।

Share This Article
Exit mobile version