Ayodhya: अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या का दौरा कर अधिकारियों को लगातार सभी तरह की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का निर्देश दे रहे हैं।अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने गुरूवार को तैयारियों का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ऐलान किया कि,अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के मार्ग को ठीक कर लिया जाए नेशनल हाइवे पर उचित तरीके से सजावट की जाए इसके अलावा अगर 22 जनवरी तक किसी ने अयोध्या या आस-पास के होटलों,धर्मशालाओं में कमरे आदि की बुकिंग कर रखी हो उसे अभी से कैंसिल करा दिया जाए।
read more: पूर्व विधायक समेत 9 पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
बिना निमंत्रण पत्र के अयोध्या जाने से बचें
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि,प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बिना निमंत्रण पत्र के जाने से बचें और बगैर निमंत्रण वाले लोगों के होटल और गेस्ट हाउस कैंसिल होंगे…इसके अलावा समारोह से जुड़े कार्यों में ड्यूटी करने वाले सरकारी या गैर सरकारी और समारोह से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी जिनकी ड्यूटी 22 जनवरी के दिन अयोध्या में लगी है वो ट्रस्ट की तरफ से जारी पास दिखाकर वहां जा सकेंगे।
20 जनवरी से नहीं कर सकेंगे अयोध्या में दर्शन
जिन परिवारों ने 22 जनवरी के दिन वैवाहिक कार्यक्रम तय कर रखे हैं उनके कार्यक्रम को अमुमति जारी रहेगी लेकिन बिना निमंत्रण पत्र के जिन्होंने पहले से होटल और धर्मशाला बुक कर रखी है उनकी बुकिंग कैंसिल की जाएगी।22 जवनरी को जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा उस दिन अयोध्या में भारी भीड़ होने की दशा में प्रशासन की ओर से अभी से तैयारी कर ली गई है.मंदिर को 20 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा जबकि 22 जनवरी के बाद 23 जनवरी से आम जनता के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा।
सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि,22 जनवरी को जो लोग होटलों आदि में रुकेंगे उनसे तय दर से ज्यादा किराया न वसूला जाए अगर ऐसा होता पाया गया तो होटल मालिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।अयोध्या में निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम योगी ने इस दौरान मजदूरों से भी उनका हाल-चाल पूछा और वर्तमान समय में कार्य प्रगति की स्थिति भी जानी।
read more: होटल मालिक ने नौकर को मारी गोली,मौके पर हुई मौत