ICC Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को मंजूरी दे दी है। इस मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच इस समझौते के तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होगा।
Read More: D Gukesh कौन हैं युवा शतरंज चैंपियन डी गुकेश? जानें उनके जीवन और शतरंज की यात्रा के बारे में..
बीसीसीआई और पीसीबी ने किस बात पर सहमति जताई?
बीसीसीआई और पीसीबी ने इस बात पर सहमति जताई है कि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान भारत से लीग मैच के लिए भारतीय टीम को नहीं बुलाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। इस समझौते के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस टूर्नामेंट के लिए कोई मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन उसे 2027 के बाद किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिलेगा।
हाइब्रिड मॉडल पर पीसीबी ने दी सहमति
भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है, जिसके बाद ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लागू करने का फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने इस फैसले को लेकर आईसीसी को पत्र लिखकर अवगत कराया था। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मॉडल को लेकर पहले विरोध जताया था, लेकिन बाद में उसने इसके तहत टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए अपनी सहमति दे दी।
Read More: Gukesh ने World Chess Championship जीतकर रचा इतिहास, 18 साल की उम्र में तोड़ा कास्पारोव का रिकॉर्ड
1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी
पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट एक खास अवसर होगा, क्योंकि 1996 के वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करेगा। उस समय भारत और पाकिस्तान दोनों ने मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। आखिरी बार 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी, और इसके बाद केवल एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही दोनों टीमों का सामना हुआ है।
बीते साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत आयोजित किया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। तब भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
कौन सी टीम मारेगी बाजी ?
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का यह संस्करण 2017 के बाद पहली बार आयोजित किया जाएगा। 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी का अंतिम संस्करण पाकिस्तान ने जीता था। वहीं, भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, और भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी। इस समझौते के साथ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच इस बड़े टूर्नामेंट में कौन सी टीम बाजी मारती है, और हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन से किसे अधिक लाभ मिलता है।