ICAI CA Result 2025 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं का परिणाम 6 जुलाई 2025 को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों के लिए यह दिन बेहद अहम रहा। इस बार गाजियाबाद की छात्रा वृंदा अग्रवाल ने 362/400 अंक (90.5%) प्राप्त कर सीए फाउंडेशन परीक्षा में टॉप किया है।
इन छात्रों ने भी बनाई जगह
इस साल के नतीजों में टॉपर्स की सूची में वृंदा अग्रवाल के अलावा दो और नाम शामिल हैं जो बेहद खास हैं:
यदनेश राजेश नारकर ने 359/400 अंक (89.5%) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
शार्दुल शेखर विचारे ने 358/400 अंक (89.5%) के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
कहां और कैसे देखें रिजल्ट?
सभी छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं। नतीजे icai.org और icai.nic.in पर उपलब्ध हैं। नतीजे देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें।
सबसे पहले icai.nic.in पर जाएं।
अपनी परीक्षा का चयन करें – Foundation, Intermediate, या Final।
रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें।
“Submit” बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
छात्रों के लिए आईसीएआई का संदेश
रिजल्ट घोषित करते हुए ICAI ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है और असफल छात्रों से निराश न होने की अपील की है। संस्थान का कहना है कि यह केवल एक पड़ाव है, आगे और भी मौके मिलेंगे।
इस साल की सीए फाउंडेशन परीक्षा में छात्रों ने अच्दा प्रदर्शन किया है। खासकर वृंदा अग्रवाल जैसी छात्राओं ने यह साबित कर कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। अब छात्र अगली परीक्षा या ट्रेनिंग की तैयारी में जुट जाएंगे।
Read more: UGC NET Answer Key 2025: यूजीसी नेट जून आंसर की जल्द जारी! ऐसे करें डाउनलोड?