IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो मे निकली वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • IB Recruitment 2023:

IB Recruitment 2023: अगर आप इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के तहत मोटर असिस्टेंट व मल्टी टास्किंग स्टाफ की 677 पदों की वैकेंसी निकली है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2023 प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

Read More: मास्टर माइंड के इशारों पर व्यापारी का अपहरण, 6 करोड़ की मांगी फिरौती

पद

  • सिक्योरिटी असिस्टेंट- 362
  • मोटर ट्रांसपोर्ट और एमटीएस- 315

शैक्षिक – योग्यता

इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

आयु- सीमा

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से मोटर असिस्टेंट व मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल निर्धारित की गई है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए छूट सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी। आयु की गणना 13 नवंबर 2023 के अनुसार होगी।

Read More: स्मृति ईरानी ने अमेठी के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए गृहमंत्री और रेलमंत्री को लिखा पत्र

आवेदन – शुल्क

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का आनेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी व महिलाओं के लिए 50 रुपये का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।

चयन- प्रक्रिया

विभाग की ओर से परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 2 चरणों के लिए एग्जाम देना होगा। उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार IB की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Share This Article
Exit mobile version