Kuwait से 45 भारतीयों के शवों को लेकर रवाना हुआ IAF एयरक्राफ्ट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kuwait: कुवैत शहर में बुधवार को लगी भीषण आग से हाहाकार मच गया. इस हादसे मारे गए 45 भारतीय नागरिकों के शव को एक विशेष विमान के जरिए भारत लाया जा रहा है. विशेष विमान कोच्चि में उतरेगा और फिर दिल्ली के लिए रवाना होगा. फिलहाल विमान रास्ते में है. कोच्चि और दिल्ली में अलग-अलग राज्यों के मृतकों के शवों को राज्य सरकारों को सुपुर्द किया जाएगा.शवों के साथ राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद है, जिन्होंने शवों के जल्द देश लाने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया. कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, एयरक्राफ्ट में सवार हैं.

Read More: ‘जिनकी राम में कोई आस्था नहीं थी,उन्हें 234 पर रोक दिया’RSS नेता इंद्रेश कुमार ने किस पर कसा तंज ?

भारतीय नागरिकों में अधिकांश लोग केरल के रहने वाले

बता दे कि बयान के अनुसार, कुवैत शहर में लगी भीषण आग में मारे गए भारतीय नागरिकों में अधिकांश केरल (23) से हैं. इसके बाद तमिलनाडु से सात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन, ओडिशा से दो, और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, और हरियाणा से एक-एक मृतक शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार को कुवैत पहुंचे थे. उन्होंने वहां पहुंचते ही पार्थिव शरीरों को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए कुवैती सरकार के साथ समन्वय स्थापित किया. बुधवार को मंगाफ क्षेत्र में एक इमारत में लगी आग में इन 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी.

176 भारतीय मजदूरों में से 45 की मौत

बताते चले कि इमारत में मौजूद 176 भारतीय मजदूरों में से 45 की मौत हो गई, जबकि 33 अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. कुवैत पहुंचने के तुरंत बाद, मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने पांच अस्पतालों (अदन, मुबारक अल-कबीर, जाबेर, फरवानिया और जाहरा) का दौरा किया, जहां घायल भारतीयों का इलाज किया जा रहा है, और उनसे बातचीत की. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उनकी चिकित्सा स्थिति के आधार पर उन्हें धीरे-धीरे छुट्टी दी जाएगी.

Read More: काशी, आगरा को ‘स्वास्थ्य का वरदान’ जल्द, अस्पतालों में जारी नवनिर्माण प्रक्रिया हुई तेज

कीर्ति वर्धन सिंह ने शीर्ष मंत्रियों से की मुलाकात

कीर्ति वर्धन सिंह ने सऊदी अरब के गृह मंत्री शेख फहद यूसुफ और अन्य शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की. उन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीर को शीघ्र स्वदेश भेजने और अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए उचित चिकित्सा सेवाओं का समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया. दूतावास द्वारा शोक संतप्त परिवारों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए है कि वे स्थानीय अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं और घायलों तथा दुर्घटना स्थल से सुरक्षित निकाले गए लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं. दूतावास ने बताया है कि उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवार के सदस्यों के लिए एक समर्पित 24×7 हेल्पलाइन संचालित किया है. इस हेल्पलाइन का नंबर +965-65505246 है, जिस पर व्हाट्सएप और नियमित कॉल दोनों का समर्थन उपलब्ध है. इसके माध्यम से नियमित अपडेट भी प्राप्त किए जा सकते हैं.

मृतकों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान

शेख फहाद ने कुवैत में अवैध इमारतों की जांच की है और कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता के निर्देश दिए हैं, लेकिन मुआवजे की राशि का उल्लेख नहीं किया गया. कुवैत की NTBC कंपनी ने मंगाफ क्षेत्र में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया गया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि केरल सरकार ने भी 5-5 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया है. इस घटना के बाद लुलु ग्रुप ने भी मुआवजे के लिए अपना समर्थन दिया है.

Read More: अकबरनगर में गरजा योगी का बुलडोजर, शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई को दिया गया अंजाम

Share This Article
Exit mobile version