घर के कमरे में बेहोश मिले पति पत्नी व माँ, एक मौत…

Mona Jha
By Mona Jha

Kaushambi News : कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गाँव मे ठंड से बचाव मे कोयले की अगीठी जालना एक परिवार को खासा महगा पड़ गया। बेहोसी की हालत मे ग्रामीणो ने दो महिला व एक युवक को जिला अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला व युवक का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने वारदात की सूचना पर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। 

Read more : प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिरों में हो रही पूजा-पाठ,झांकी में रावण ने लगाया जय श्री राम के नारे

कोयले की अंगीठी जलाए हुए थे..

कोखराज के बम्हरौली गाँव मे कुल्ली अपने परिवार सहित रहता है। कुल्ली पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। उसके परिवार मे पत्नी कमला देवी, बेटा संजय कुमार व उनकी पत्नी नीतू देवी (24) है। नीतू 6 माह की गर्भवती है। संजय ने गाव के घर मे एक छोटी किराना स्टोर की दुकान खोल रखी है। जिसके सहारे परिवार का गुजर बसर चलता है। कुल्ली मंगलवार को काम के सिलसिले मे प्रयागराज गए थे। जो देर रात तक वापस नहीं आए। संजय उनकी पत्नी नीतू व माँ कमला देवी मंगलवार की शाम खाना पीना कर ठंड से बचाव के लिए घर के एक कमरे मे कोयले की अंगीठी जलाए हुए थे। इसी बीच वह सभी अपने अपने बिस्तर पर सो गए। 

Read more :असली सोना देने के नाम पर नकली सोना देने वाले ठगों के गैंग का गोरखपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश..

बेहोश पड़े पत्नी व माँ को अस्पताल पहुचाया..

बुधवार की सुबह गाव के रवीन्द्र कुमार संजय की दुकान पर कुछ समान लेने आए। दुकान बंद देख कर उन्होने आवाज़ लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला और न ही कोई कमरे से आवाज आई। आशंका मे उन्होने घर के दरवाजे को खटखटाना शुरू किया। कोई आवाज़ व आगट न मिलने पर ग्रामीणो की भीड़ संजय के घर के बाहर एकत्रित हो गयी। लोगो के घर के अंदर झांक कर देखा तो संजय उसकी पत्नी व माँ बिस्तर पर बेहोश पड़े थे। लोगो ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस के पहुचने के बाद परिवार को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेस को लाया गया। ग्रामीणो के मुताबिक फोन किए जान के 45 मिनट बाद भी एंबुलेस नहीं आई तो ग्रामीणो ने अपने निजी वाहन से बेहोश पड़े पत्नी व माँ को अस्पताल पहुचाया। 

Read more :सपा नेता आजम खान को कोर्ट से लगा झटका, अपील हुई खारिज

पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी..

अस्पताल मे डाक्टरों ने संजय व उनकी माँ कमला का इलाज शुरू कर दिया है। जबकि संजय की गर्भवती पाटन नीतू को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया, महिला की मौत की वजह दम घुटना हो सकता है। विस्तृत कारण पीएम होने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है। डाक्टर की सूचना पर स्थानीय कोखराज पुलिस ने नीतू के शव को कब्जे मे लेकर अनूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Share This Article
Exit mobile version