Bihar: पत्नी के सामने ही पति को करंट लगाकर कर दी हत्या..

Mona Jha
By Mona Jha

Bihar news : परिवार में मचा कोहरामदनियावां थाना क्षेत्र के ऐरई बेनीपुर गांव में शनिवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। परिजन का आरोप है की करंट लगाकर और डंडे से पीटकर उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान ऐरई बेनीपुर गांव निवासी सत्यनारायण साव के 45 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। शनिवार की रात मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दनियावां थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर ले आई और वहां से पोस्टमार्टम के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज पटना भेज दिया।

Read more : Congress हमें धोखा दे सकती है तो आपके साथ क्या नहीं कर सकती है- अखिलेश यादव

परिजन ने लगाया हत्या का आरोप..

घटना के संदर्भ में मृतक के भाई सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार को मेरा भाई दिलीप अपने गाय को बेचने जा रहे थे। तभी पड़ोसी मुंशी महतो आया और कहा कि यह गाय मुझेसे बेच दो। वह गाय के कम रुपए दे रहा था। इसलिए मेरा भाई दिलीप ने उसे बेचने से लिए इंकार कर दिया और बाजार जाकर उस गाय को 40 हजार रूपए में बेच दिया। इसी बात को लेकर शनिवार की रात मृतक दिलीप और उसके पड़ोसी मुंशी यादव आया और मेरे भाई दिलीप को पहले कट्टा से सर पर मार दिया। इसके बाद लाठी डंडे से भी मारकर अधमरा कर दिया।

इतना ही नहीं इसके बाद उसने वहां लटक रहे तार को तोड़कर मेरे भाई को करंट लगाकर मार डाला। और उसके पास रखे 40 हजार रुपए भी ले लिया। वहीं मृतक की पत्नी अंजू देवी ने इसका विरोध किया तो उसे भी मारने लगा और मौके से फरार हो गया। मृतक की पत्नी अंजू देवी ने हल्ला कर सभी गांव वाले को इकट्ठा कर लिया। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की पहल के बाद मौके पर दनियावां पुलिस पहुंची। पुलिस को परिजनों ने करंट लगाकर दिलीप की हत्या करने का आरोप लगाया।

Read more : Rajnath Singh ने दी मंजूरी, शिशु देखभाल के लिए सभी महिला सैनिकों को मिलेगा समान अवकाश..

थानाध्यक्ष ने क्या कहा..

दनियावां थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि देर रात मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया था मृतक के परिजन करंट लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। एफआईआर के लिए आवेदन देने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही मामले का उद्वेदन कर हथियारों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version