Loksabha Election : कछवां नगर पंचायत की अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पकड़ा भाजपा का दामन । बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में केसरिया रंग में रंगे सपाई और कांग्रेसी । बीजेपी कार्यलय में पार्टी से जुड़ने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का लगा रहा तांता । बसंत पंचमी तिथि जहां मां सरस्वती के पूजन और सभी कार्यों के लिए शुभ होता है वहीं दूसरे राजनीतिक दलों में हाशिए पर पहुंच गए नेताओं के लिए बीजेपी से जुड़ना रास आया ।
Read more : Police ने डबल मर्डर को अंजाम देने वाले हत्यारों को किया गिरफ्तार
“तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही”
बीजेपी कार्यलय पर जहां नगर विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी नगर विधायक और जिलाध्यक्ष ने पूर्व सपाई और कांग्रेसी सभासदों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई वहीं एमएलसी विनीत सिंह ने कछवां नगर पंचायत की अध्यक्ष मिताली जायसवाल सहित दर्जनों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराए । नगर विधायक ने बताया कि मिलन समारोह द्वारा भाजपा की नीतियों और मोदी योगी के कार्यों से प्रवाहित होकर सैकड़ो नेताओं और लोगों द्वारा आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई ।2024 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
Read more : Lulu Mall में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
“भाजपा की जीत के रथ को कोई नहीं रोक सकता”
लगभग दो दशक से ज्यादा तक सपा पार्टी से नगर पालिका मीरजापुर में सभासद चुने जाने वाले पूर्व सभासद ने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है ।अखंड भारत का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरा होने के रास्ते पर हम बढ़ चुके हैं ।उत्तर प्रदेश जहां पहले दंगा प्रदेश और बीमार प्रदेश के नाम से जाना जाता था आज पूरे देश में एक अलग पहचान बन चुका है ।