Patna में मुहर्रम जुलूस के दौरान भारी बवाल, दुकान में की लूटपाट,जांच में जुटी पुलिस

Mona Jha
By Mona Jha

Muharram 2024: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई । यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने भारी बवाल किया है।जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने स्थानीय किराना दुकान में लूटपाट और मारपीट की। वहीं मामले के बारें में सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम जुलूस के पहले लाठी बढ़ने के दौरान मदरसा गली में स्थित एक जनरल स्टोर दुकान में रखा फ्रिज किसी से टूटने की घटना घटी थी।बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार में देर रात हुई इस घटना के बाद तनाव का माहौल है।

इस घटना के बारे में साकेत कुमार ने आगे बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और ना ही लूटपाट की घटना हुई है। लोगों से मेरी अपील है कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। वहीं मोहर्रम जुलूस के लाइसेंस धारी वार्ड पार्षद पति चांद खान ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है। जुलूस में कुछ शरारती तत्व के लड़को ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Read more : इस राज्य के किसानों को मिली बड़ी राहत,एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण होंगे माफ

CCTV में कैद हुए आरोपी

CCTV फुटेज में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पटना के राजा बाजार की मदरसा गली में हुआ बवाल साफ नजर आ रहा है। इस गली के एक किराना स्टोर में ताजिया के दौरान जिस तरह तोड़फोड़ और लूटपाट के मकसद से दुकान को निशाना बनाया गया, वह सब कुछ तस्वीरों में कैद हो गया।

CCTV वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कि कैसे कुछ लोग लाठी डंडे से लगातार शुभम किराना स्टोर नाम की दुकान पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे है। उपद्रवियों के हमले में दुकान में रखा फ्रिज भी टूट गया और जब दुकान के मालिक ने उपद्रवियों को रोकना चाहा तो उन्होंने उनके ऊपर भी लाठी से हमला कर दिया।

Read more : Doda में 4 जवानों की शहादत से हर आंख हुई नम, विशेष विमान से दिल्ली भेजे जाएंगे पार्थिव शरीर

जांच में जुटी पुलिस

वहीं दुकानदार आशुतोष कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लाठी बढ़ने के दौरान जो हुआ है। दुकान के बाहर रखी फ्रिज के शीशे टूटे हैं। किसी को कोई चोट और ना ही मेरे दुकान में कोई लूटपाट हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि हर एक बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही वहीं एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत ने बताया कि आज पांच बजे सुबह दो अखाड़ा के लोग करतब दिखाने को लेकर विवाद हुआ और विवाद हाथापाई फिर दोनों और से पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना को लेकर पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Share This Article
Exit mobile version