Howrah Mumbai Mail Accident:Jharkhand में बड़ा रेल हादसा,पटरी से उतरी ट्रेन, 2 की मौत, कई घायल

Mona Jha
By Mona Jha
Howrah Mumbai Mail Accident
Howrah Mumbai Mail Accident

Jharkhand Train Accident : झारखंड के टाटानगर के पास मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है, जिसमें हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कम से कम 2 यात्री की मौत हुई है और 50 लोग घायल हो गए हैं।यह हादसा इस रूट पर एक मालगाड़ी के साथ हुआ है, जिसके डिब्बे मेल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गए और बहुत सारी बोगियां बेपटरी हो गईं।

रेलवे की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है, और कई यात्रियों को नजदीकी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है। राहत के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।इस हादसे की जानकारी आगे बढ़ाते हुए, रेलवे ने सुरक्षा और यातायात को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की भी जिम्मेदारी ली है।

Read more :Amritsar में तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला,परिजनों का फूटा गुस्सा..बरसाए पत्थर

सुबह 3.45 बजे की घटना

घटनास्थल पर मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन चालक के शीशे पर मालगाड़ी का तिरपाल भी देखा गया है। जिससे लगता है कि एक्सप्रेस के चालक को घटना के दौरान आगे कुछ दिखा नहीं होगा। यह घटना मंगलवार अहले सुबह 3:45 बजे की है।

Read more :Jamtara Web Series वाले पांच साइबर अपराधियों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच-पांच साल की सजा

शौचालय में फंसा हुआ है 2 यात्रियों का शव

इस घटना में अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, मुंबई मेल के 2 यात्रियों का शव एसी कोच के शौचालय में फंसा हुआ है। इसके आलावा कुछ यात्री भी एसी कोच में फंसे हुए हो सकते हैं। घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन लगातार घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा जा रहा है।

Read more :Maharashtra News: एंटीलिया बम कांड के आरोपी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा शिवसेना में होंगी शामिल

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

हेल्पलाइन नंबर

  • टाटानगर (बीएसएनएल)- 0657-2290324
  • रेलवे: 73523
  • चक्रधपुर (बीएसएनएल)- 06587-238072
  • रेलवे: 72770
  • राउरकेला:
  • 0661-2501072
  • 0661-2500244
  • 0661-2500191
  • 0661-2500171
  • झारसुगुड़ा: 06645-272530
Share This Article
Exit mobile version