12वीं के बाद कैसे जॉइन करें एयरफोर्स

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Input- Nandani

UPSC NDA: हमारे देश के युवा बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं। लेकिन कई स्टूडेंट्स को पता नहीं होता है कि वह सेना कैसे ज्वाइन करें। ज्यादातर स्टूडेंट्स को अब भी सेना में भर्ती होने का एक ही तरीका पता है और वह है सिपाही भर्ती और आर्मी जॉइन करना। वहीं, कुछ युवा इंडियन एयरफोर्स में जाना चाहते हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद एयरफोर्स में कैसे नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए कितनी एज होनी चाहिए और कैसे सलेक्शन होता है। तो चलिए बताते हैं।

UPSC NDA Exam में शामिल होना

अगर स्टूडेंट्स फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं पास किया है या इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो 12वीं में ये सब्जेक्ट होने जरूरी है। उन्हें NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा (UPSC NDA Exam) में शामिल होना होगा।

इस परीक्षा का आयोजन UPSC की ओर से हर साल कराया जाता है।यूपीएससी एनडीए की परीक्षा स्टूडेंट्स साढ़े 16 साल से लेकर साढ़े 19 साल के बीच दे सकते हैं। यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी करता है। निर्धारित योग्यता रखने वाले स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन जारी होने के बाद UPSC की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Read More: श्रावण मास: सावन में उपवास के हैं कई फायदे, जानें फास्टिंग के महत्व

एनडीए के माध्यम से एयर फोर्स

एनडीए : नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के माध्यम से ज्वाइन करने वाले टॉप लेवल अधिकारी बनते हैं। इसके लिए कम से कम 10+2 की डिग्री होने चाहिए। साइंस सब्जेक्ट में फिजिक्स और मैथ्स दोनों होने चाहिए। जिसमें 60 प्रतिशत मार्क्स होने जरूरी हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह एग्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) कंडक्ट करती है।

एग्जाम पैटर्न क्या हैं UPSC NDA का

UPSC NDA में दो पेपर होते हैं, मैथ्स और जनरल एबिलिटी। एग्जाम कुल 900 अंक का होता है। इसमें हिंदी या अंग्रेजी किसी एक भाषा को सेलेक्ट कर उसके माध्यम से एग्जाम दे सकते हैं। दोनों सब्जेक्ट के एग्जाम ढ़ाई-ढ़ाई घंटे के होते हैं। गलत आंसर देने पर निगेटिव मार्किंग भी होती है। इसमें गलत जवाब देने पर एक तिहाई मार्क्स काट लिए जाते हैं। मैथ्स के लिए 300 नंबर और जनरल एबिलिटी के लिए 600 नंबर होते हैं। दोनों एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट को एसएसबी के द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। एनडीए एग्जाम में कुल 270 सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें 120 सवाल मैथ्स के पूछे जाते हैं और 150 सवाल जनरल एबिलिटी के पूछे जाते हैं।

Share This Article
Exit mobile version