Ram Mandir के लिए किस राज्य से आया कितना योगदान? ट्रस्ट के महासचिव ने दी जानकारी…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया है।पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में पूरे देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मौजूद रही जो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने.प्रभु श्रीराम मंदिर का भूमितल पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है.आज सोमवार के दिन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है।

read more: अगर आप भी Shri Ram के दर्शन का बना रहे प्लान,तो बस 10 दिनों का करें इंतजार

पूरे देश से मिला इतना दान

प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। वही राममंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि,राम मंदिर निर्माण के लिए देश के चारों तरफ से अनुमान से भी ज्यादा दान मिला है। देश के लोगों ने दोनों हाथों से प्रभु श्रीराम के लिए दान किया है,देश का ऐसा कोई कोना नहीं जहां से दान ना आया हो या प्रभु श्रीराम के लिए उपहार नहीं आया हो।

चपंत राय ने बताया कि,राम का घंटा कासगंज से आया और नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली से आई है,गिट्टी मध्य प्रदेश के छतरपुर से आई तो मंदिर के लिए ग्रेनाइट तेलंगाना से आया है। वहीं मंदिर में लगे पत्थर राजस्थान के भरतपूर से तो मार्बल मकराना से आया है, और राम मंदिर में दरवाजे के लिए लकड़ी महाराष्ट्र से आई और लकड़ी के काम के कारीगर तमिलनाडु के कन्याकुमारी के हैं।

प्रभु श्रीराम के लिए वस्त्र दिल्ली के युवक ने बनाए

दरवाजे पर सोने और डायमंड का काम मुम्बई के एक व्यापारी ने किया है। प्रभु श्रीराम के लिए वस्त्र दिल्ली के एक युवक ने बनाए हैं.भगवान के लिए आभूषण लखनऊ से बनकर आए हैं।भव्य मूर्ति बनाने वाले कर्नाटक के मूर्तिकार योगीराज ने बताया कि, श्रीराम की मूर्ति बनाने के लिए पत्थर कर्नाटक से आया था। इससे पहले योगीराज ने इंडिया गेट पर सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति को डिजाइन किया था।

अयोध्या पहुंची देशभर की बड़ी हस्तियां

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश की बड़ी हस्तियां दर्शन के लिए पहुंची,जिसमें बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन, रणवीर कपूर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, आलिया भट्ट पहुंची हैं। क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर,अनिल कुंबले पहुंचे। गायकी की दुनिया से सोनू निगम, अनु मलिक, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल पहुंची हैं। वहीं देश के अरबपति मुकेश अंबानी ने भी पहुंचे अयोध्या में पहुंचकर रामलला के दर्शन किए हैं।

read more: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे सपा प्रमुख बोले,’भगवान राम उनके सबसे करीब जो……’

Share This Article
Exit mobile version