Asian Games 2023 में अभी तक भारत ने जीते इतने मेडल..

Mona Jha
By Mona Jha

Asian Games 2023 : Asian Games 2023 में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन जारी है। वहीं एशियाई खेलों के आज छठे दिन भारत ने शूटिंग में एक और मेडल अपने नाम किया है।आपको बता दे कि 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला तिकड़ी ईशा सिंह पलक और दिव्या थडिगोल ने देश को एक और सिल्वर मेडल दिलाया है। वहीं एशियाई खेलों 2023 में भारत ने आभी तक लगभग 25 मेडल्स अपने नाम कर लिए हैं। इन मेडल्स में 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Read more : आज का राशिफल: 30-september-2023 , aaj-ka-rashifal- 30-09-2023

6 गोल्ड मेडल समेत कुल 25 पदक अपने नाम कि..

एशियन गेम्‍स 2023 के छठे दिन की शुरुआत में भारतीय एथलीट्स से हुई। वहीं पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक फाइनल में संदीप कुमार और विकास सिंह से खेलों में भारत के दिन की शुरुआत हुई। आपको बता दे कि गोल्फ में अदिति अशोक ने एक बार फिर से पहले स्थान पर रही। वहीं शूटिंग में भारत को और मेडल की आस है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत और टीम के क्वालिफिकेशन और फाइनल में दिव्या टीएस, ईशा सिंह और पलक भाग ले रही हैं। बैडमिंटन में पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से हो रहा है।वहीं, अब तक 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 25 पदक अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही भारत एक बार फिर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

Read more : 12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

भारत की अब तक की पदक तालिका..

  • मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
  • अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
  • बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
  • मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
  • आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
  • परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
  • अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
    महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
  • नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
  • इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य
  • घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
  • सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
  • मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
  • सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
  • आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
  • अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
  • व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
  • ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर
  • अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर
  • रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): स‍िल्वर
  • 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड
  • अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज
  • ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया (10 मीटर एयर राइफल शूटिंग): स‍िल्वर
  • ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर, अख‍िल श्योराण, स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल 3पी शूटिंग): गोल्ड
Share This Article
Exit mobile version