Bangladesh News: बांग्लादेश में एक बार फिर से हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं छात्रों की ओर से किए गए आंदोलन के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को अपना देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी आलम ये है कि, बांग्लादेश में नई सरकार का गठन भी हो गया लेकिन पूर्व पीएम शेख हसीना अभी भी भारत में ही हैं इस बीच बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा होती दिखाई दे रही है जिसको देखते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) के नागरिक अवैध रुप से भारत में एंट्री करने की कोशिश कर रहे हैं।
शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर बांग्लादेश में चर्चा
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत आई थी लेकिन अब भी ये सवाल बना हुआ है कि, आखिर शेख हसीना भारत में कब तक रहेंगी? इस बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भारत और बांग्लादेश के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा,’बांग्लादेश और भारत के भविष्य में अच्छे संबंधों को बनाए रखने के लिए ‘भारत को जल्द से जल्द पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी करनी चाहिए ऐसा नहीं करने पर दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो सकते हैं।
सुरक्षा कारणों से शेख हसीना ने ले रखी है भारत में शरण
भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्तों को लेकर पड़ोसी मुल्क के नेताओं का कहना है कि,भारत को ये तय करना है कि,वो शेख हसीना को बांग्लादेश में वापिस भेजेगा या नहीं दोनों देशों के बीच एक समझौता है और समझौते के अनुसार भारत चाहे तो उन्हें वापस भेज सकता है।शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर भारत ने कहा है कि,शेख हसीना बांग्लादेश में सुरक्षा कारणों से बेहद कम समय के नोटिस पर भारत में आईं हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बांग्लादेश द्वारा उनके प्रत्यर्पण की मांग की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार किया और इसको एक काल्पनिक मुद्दा बताया।
प्रत्यर्पण संधि के तहत दोनों देशों के बीच है समझौता
आपको यहा बताते चलें कि, बांग्लादेश और भारत ने 2013 में एक प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें दोनों देशों के बीच फरार अपराधियों और आतंकियों को सौंपने को लेकर समझौता हुआ था इससे पहले दोनों देशों के बीच इस संधि के तहत अपराधियों का आदान-प्रदान हो चुका है हालांकि बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने अभी भारत से शेख हसीना को वापस भेजने का अनुरोध नहीं किया है। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना किन शर्तों के साथ कितने समय तक अभी और भारत में शरण लिए रहेंगे ये सवाल अभी भी बना हुआ है जिसका जवाब सरकार की ओर से दिया जाना है।
Read more: Bahraich News: बहराइच में भेड़िये का आतंक! दो वर्षीय मासूम की मौत, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर