Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने खेमे को मजबूत करने की कवायद में जुट गए हैं। ऐसे में बीजेपी भी बिहार को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही है। बीजेपी बिहार का चुनाव NDA गठबंधन में शामिल पार्टियों के साथ लड़ेगी।
अमित शाह ने दिया 225 सीटों का टारगेट
हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) चुनावी रणनीति को धार देने के लिए बिहार भी गए थे। उन्होंने 30 और 31 मार्च को बिहार का दौरा किया था। इस दौरान शाह ने एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक भी की थी। इसके अलावा अमित शाह ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों में 225 सीटों पर जीत हासिल करने का टारगेट रखा है।
भाजपा के पास सबसे ज्यादा विधायक
बिहार में बीजेपी का पॉलिटिकल ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में सबसे ज्यादा विधायक भी बीजेपी के हैं। अभी बिहार विधानसभा में भाजपा के 80 विधायक हैं। बता दें कि फरवरी में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था तब भी बीजेपी के 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया था। पिछले साल के आखिर में चार सीटों पर उपचुनाव हुआ उसमें 2 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली।
भाजपा की चुनावी रणनीति
केन्द्र की बीजेपी की सरकार बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। मोदी सरकार ने बजट 2025 के जरिए बिहार को कई बड़ी सौगात देकर जनता को साधने की कोशिश की थी। मखाना के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने का ऐलान किया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने जैसे कई बड़े ऐलान किए गए।
ये भी पढ़ें: Bihar Politics:नीतीश कुमार बनेंगे उप प्रधानमंत्री? अश्विनी चौबे के बयान ने राजनीति में मचाया जोरदार हलचल…