Vikramaditya Singh Takes Back Resignation:पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पड़ रही सर्दी के बीच सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं,राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद विक्रमादित्य सिंह ने इसे वापस ले लिया ।राज्यसभा चुनाव नतीजों के बाद उन्होनें इस्तीफा दिया था।बता दें कि विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर विधायकों के प्रति लापरवाही बरतने और दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अनादर करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था, लेकिन अब उन्होनें अपना इस्तीफा ले लिया है। उन्होनें इस्तीफा वापस क्यों लिया इसका वजह भी बताया है।
Read more : जामताड़ा में बड़ा हदसा,ट्रेन की चपेट में आए 12 लोग,दो की मौत
क्यों लिया इस्तीफा वापस?
वहीं इस्तीफा वापस लेने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने वजह बताते हुए कहा,- ”मैंने पार्टी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों से बात की है, संगठन एक व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है, संगठन को मजबूत रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, पार्टी के व्यापक हित और पार्टी की एकता के लिए मैं अपने इस्तीफे पर दबाव नहीं डालूंगा जिसे मुख्यमंत्री ने आज पहले खारिज कर दिया था।”
Read more : आज का राशिफल: 29-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 29-02-2024
विक्रमादित्य सिंह को किसने मनाया?
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने ही विक्रमादित्य सिंह से बात करके उन्हें मना लिया है क्योंकि उन्होंने मीडिया से कहा था कि वो भाई हैं और उनसे बात कर लेंगे। दरअसल विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे की घोषणा से जुड़े मीडिया के सवाल पर सीएम सुक्खू ने बुधवार को ही कहा था, ”उनसे (विक्रमादित्य सिंह) बात कर लेंगे, ऐसी कोई बड़ी बात नहीं… वो हमारे भाई हैं, वो मेरे साथ कई बार बात कर चुके हैं,अगर ऐसी बात होती है तो उस पर उनसे बात कर लेंगे, उसमें कोई बड़ी बात नहीं है।”
Read more : Muslim Organization: दो दिन के अंदर केंद्र सरकार ने दूसरे बड़े संगठन पर लगाया प्रतिबंध
पिता का जिक्र कर भावुक हुए थे विक्रमादित्य सिंह
शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने ये भी कहा कि,राज्य में विधानसभा चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर हुआ लेकिन मुझे भारी मन के साथ ये कहना पड़ रहा है कि,जिस व्यक्ति की वजह से हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी उनकी मूर्ति लगाने के लिए मुझे शिमला के मॉल रोड पर 2 गज जमीन नहीं मिली ये दुर्भाग्यपूर्ण है।आपको बता दें कि,विक्रमादित्य सिंह राज्य में 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं।
Read more : पीएम मोदी ने आज PM Kisan सम्मान निधि की 16वीं किश्त किसानों को की वितरित
विधायकों की अनदेखी का लगाया आरोप
मीडिया से बाचचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुक्खू पर विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि, विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है, विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है जिसके कारण हम आज इस कगार पर खड़े हैं,लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया गया है, लेकिन उसका जिस तरह से सरोकार लेना चाहिए था, वो नहीं लिया गया।
Read more : India Alliance पर PM मोदी का वार बोले,’2014 से पहले इंडी गठबंधन वाली सरकार को नहीं थी चिंता’
वर्तमान समय में मेरा सरकार में बने रहना ठीक नहीं-विक्रमादित्य सिंह
आगे उन्होंने बताया कि,मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है, जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, हमें कमजोर करने की कोशिश की गई.सरकार सभी के सामूहिक प्रयास से बनी थी,मैं किसी भी दबाव में नहीं आने वाला।उन्होंने कहा,मैंने पार्टी का हमेशा साथ दिया है,मैं आज सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वर्तमान समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है,मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।