सुशील कुमार मोदी ने कैसे तय किया था Bihar के डिप्टी CM तक का सफर?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sushil Kumar Modi: बिहार की राजनीति ने एक महान पुरोधा को बीते दिन खो दिया. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का बीते देर रात निधन हो गया. उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. काफी लंबे समय से वो कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने इस घातक बिमारी की वजह से इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था. सुशील कुमार मोदी का राजनीतिक सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. आइए उनके बारें में विस्तार से जानते है..

Read More: वाराणसी के रण से तीसरी बार PM मोदी आज करेंगे नामांकन,दिग्गजों का लगा जमावड़ा

बिहार की राजनीति में बनाई मजबूत पकड़

सुशील कुमार मोदी बिहार की राजनीति का एक जाना माना चेहरा रहे और उन्होंने दशकों तक राज्य की राजनीति में अपनी पकड़ बनाए रखी. उन्होंने राजनीतिक दलों के एक से एक धुरंधरों के सामने कभी भी घुटने नहीं टेके.राजनीतिक क्षेत्र में वैसे तो सुशील कुमार मोदी के काफी ज्यादा चर्चे है,लेकिन इसके अलावा उनकी लव लाइफ भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही.

सुशील कुमार मोदी का पारिवारिक परिचय

बता दे कि सुशील कुमार मोदी का जन्म 05 जनवरी, 1952 को पटना में हुआ था. उनके पिता का नाम स्व. मोती लाल मोदी और मां का नाम स्व. रतना देवी था. सुशील कुमार मोदी ने डॉ. जेसी सुशील मोदी से शादी की थी. वे वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय की प्रोफेसर भी हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम उत्कर्ष और छोटे बेटे का नाम अक्षय अमृतांशु है.

Read More: प्लेऑफ की दौड़ से Gujarat का कटा पत्ता,बारिश के कारण रद्द हुआ Kolkata के खिलाफ मैच

कैसा रहा सुशील कुमार मोदी का राजनीतिक सफर ?

आपको बता दे कि, सुशील कुमार मोदी का तीन दशक लंभा राजनीतिक सफर रहा. इस लंबे सफर में वे विधायक, एमएलसी, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद भी रहे. बिहार सरकार में उन्होंने वित्त मंत्री तक का पद संभाला.इसके साथ ही वह 2 बार डिप्टी सीएम रहे. पहली बार 2005 से 2013 तक और दूसरी बार 2017 से 2020 तक डिप्टी सीएम का पद संभाला.1995 में बीजेपी विधानमंडल दल के मुख्‍य सचेतक निर्वाचित हुए थे. इसके बाद साल 1995 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत हुए. साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए. वहीं, साल 2005 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए.

13 अगस्त 1986 को रचाई शादी

बताते चले कि सुशील कुमार मोदी ने साल 1973 में पटना साइंस कॉलेज से बी.एससी. वनस्पति विज्ञान में गेजुएशन किया था. इस दौरान उनको उनकी क्लासमेट रहीं मुंबई की रहने वाली केरल कीजेसी जॉर्ज से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. सुशील मोदी ने 13 अगस्त 1986 को मुंबई की ईसाई केरलवासी जेसी जॉर्ज से शादी कर ली. आपको बता दे कि, वे दोनों अपने शोध के दौरान क्लासमेट थे. पहली बार सुशील मोदी और जेसी जॉर्ज ने एक-दूसरे को चलती ट्रेन में देखा था. उसी समय देखते ही देखते एक-दूसरे को दोनों पसंद करने लगे, बात बढ़ती गई. दोनों ने एक-दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली और 13 अगस्त 1986 को शादी रचा ली.

Read More: आंधी-तूफान ने Mumbai में मचाया कोहराम,होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत

Share This Article
Exit mobile version