Rishabh Pant: IPL 2025 के ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.ऋषभ पंत पर भरोसा जताकर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने उन्हें 27 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है.लखनऊ के मैनेजमेंट ने ऑक्शन में पंत के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. आखिर क्या है ऋषभ पंत में जो उन्हें बनाता है इतना खास..
महंगी नीलामी के साथ रच दिया इतिहास

बताते चले कि, मैदान में उतरने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को धोनी का नाम लेकर ट्रोल किया जाता था. उनके खेलने के अंदाज पर लोग हमेशा सवाल उठाया करते थे. मोटापे को लेकर तो कभी हाथ से बल्ला छूटने को लेकर मजाक बनाया जाता था.आज उसी ऋषभ पंत ने आईपीएल में सबसे महंगी नीलामी के साथ इतिहास रच दिया है.
जयपुर टीम में बाहर का होने के चलते भेदभाव झेलना

बहुत से लोग होते है जो मुश्किलों का सामना करना से पहले ही हार मान जाते है…लेकिन पंत (Rishabh Pant) हर बार और ज्यादा निखरकर सामने आते हैं. शायद इसका कारण ये है कि पंत के लिए चीजें कभी भी आसान नहीं रही हैं. चाहे बचपन में उनका उत्तराखण्ड से दिल्ली आना हो, मां के साथ गुरुद्वारे में ही रातें गुजारना हो या फिर जयपुर टीम में बाहर का होने के चलते भेदभाव झेलना हो..पंत ने हमेशा से ही चुनौतियों का सामना किया है और उससे वो और बेहतर ही हुए हैं. एक चीज जो पंत ने कभी नहीं छोड़ी वो है उम्मीद और उनका आत्मविश्वास.
Read More: Rishabh Pant की रिकॉर्ड बोली के बाद Urvashi Rautela की क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाई हलचल…ऐसा क्या लिखा …?
मौत को बिल्कुल करीब से देख आए वापस

आपको बता दे कि, कुछ दिन पहले हुए पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट के बाद हर किसी ने उम्मीद छोड़ दी थी. यहां तक कि ये सवाल भी उठ रहे थे कि पंत अब दोबारा सही से चल भी पाएंगे या नहीं लेकिन पंत आज केवल चल नहीं रहे हैं बल्कि दौड़ रहे हैं… या यूं कहें कि क्रिकेट के आसमान में पंत उड़ रहे हैं.आज रिषभ पंत भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं.
पंत का रवैया एक ही होता है चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या टी20

क्रिकेट में सबसे कठिन फॉर्मैट टेस्ट में तो रिषभ पंत (Rishabh Pant) का कोई सानी ही नहीं है. साल 2021 में गाबा में खेली गई पंत की पारी.क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गई है. पंत का रवैया एक ही होता है चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या टी20… पंत ने अपने प्रदर्शन से एक विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में धोनी की जगह को यकीनन भर दिया है. फिलहाल आगे चलते हुए पंत से इसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.