किस तरह हुई Mukhtar Ansari की मौत ? विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
mukhtar ansari

Mukhtar Ansari Viscera Report: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बांदा जेल में हार्ट अटैक से हुई माफिया की मौत के बाद उनके बेटे ने मुख्तार को जहर देकर मारने का आरोप लगाया था,जिसके लिए जांच बैठाई गई थी. मुख्तार की विसरा जांच की गई थी,जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी मौत किस तरह हुई थी. विसरा जांच में कोई जहर नहीं मिला है. फिलहाल, विसरा रिपोर्ट न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है.

Read More: Tihar जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को ED की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दी गई Insulin

परिजनों ने लगाया था जहर देने का आरोप

बताते चले कि अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी. मुख्तार अंसारी के परिजनों ने जेल में उन्हें जहर देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसको लेकर प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू हुई थी. इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई थी,जिसमें हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई थी. लेकिन लगातार मुख्तार के परिजनों और कई विपक्षी दलों के नेताओं के आरोपों की वजह से विसरा लखनऊ में जांच के लिए भेजा गया था.

Read More: Rajasthan Royals ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया,यशस्वी ने ठोका शतक

मुख्तार की मौत को लेकर क्या बोले थे UP के DGP ?

आपको बता दे कि इससे पहले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. हालांकि, उसकी मौत की न्यायिक जांच चल रही है.डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि मुख्तार अंसारी पहले से बीमार चल रहा था और उसे बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Read More: हनुमान जन्मोत्सव आज,देखें शुभ मुहूर्त और महत्व

कब और कैसे हुई थी मुख्तार की मौत ?

बता दें कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ गी थी. जिसके बाद उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. वहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो घई थी. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन परिजनों ने जहर दिए जाने का आरोप लगाया था. इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार के शव को देर रात गाजीपुर पैतृक घर ले जाया गया, जहां 30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया गया.

Read More: आज का राशिफल: 23 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 23-04-2024

Share This Article
Exit mobile version