‘सोनिया गांधी कैसे जा सकती मंदिर,क्या हिंदू चुप बैठेगा?’नाना पटोले के बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के राम मंदिर के शुद्धिकरण करने वाले बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.असम के मुख्यमंत्री ने नाना पटोल के इस बयान के बहाने सोनिया गांधी को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,कांग्रेस के लिए ये बयान काफी खतरनाक साबित हो सकता है चुनावी माहौल में कांग्रेस ये सब जानबूझकर बोल रही है।

Read More: ‘कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कश्मीर में धारा 370 को वह फिर बहाल कर देंगे’कौशांबी में गरजे अमित शाह

नाना पटोले के बयान पर भड़के असम के CM

हिमंत बस्वा सरमा ने कहा,नाना पटोले कहते हैं कि,कांग्रेस पार्टी राम मंदिर का शुद्धिकरण करेगी….इसका मतलब ये काम सोनिया गांधी करेंगी.सोनिया गांधी के राम मंदिर जाने के सवाल पर असम के सीएम ने कहा क्या वो राम मंदिर जाने के लिए अधिकृत हैं?उनका क्या अधिकार है और कौन सा धर्म है?हिमंत बिस्वा ने कहा,अगर उन्होंने ऐसा किया तो क्या हिंदू चुप बैठेगा?हिंदू उनको राम मंदिर के आस-पास भी नहीं जाने देगा और जो भी राम मंदिर को छुएगा वो जेल जाएगा क्योंकि ये सुप्रीमकोर्ट की अवमानना होगी।

राम मंदिर के शुद्धिकरण कराने की कही थी बात

आपको बता दें कि,महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने एक बयान में कहा था कि,अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो हम अयोध्या में राम मंदिर का शुद्धिकरण करने वहां जाएंगे क्योंकि राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी ने जल्दबाजी में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया.शंकराचार्यों ने इसका विरोध किया था और अब चारों शंकराचार्य राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे और उसमें राम दरबार स्थापित किया जाएगा….नाना पटोल ने कहा,मंदिर में भगवान राम की मूर्ति नहीं है वहां पर रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति है।

“कांग्रेस केवल म्युनिसिपल चुनाव लड़ने लायक बचेगी”

वहीं नाना पटोले के इसी बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड के बोकारो में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन पर हमलावर हुए और उनके इस बयान के बहाने वो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऊपर निशाना साधने लगे.हिमंत बिस्वा ने भाजपा के पास कौन सी मशीन है जिससे भ्रष्ट लोग पार्टी में आकर शुद्ध हो जाते हैं इसके जवाब में कहा,कांग्रेस के लोग बताएं उनके पास कौन सी मशीन है जिसमें शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल को साफ कर दिया.कांग्रेस की मशीन ने हेमंत सोरेन,आलमगीर आलम को साफ कर दिया.इस बार के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस दिल्ली की राजनीति को नमस्ते कर लेगी और केवल म्युनिसिपल चुनाव लड़ने के लायक बचेगी।

Read More: PM मोदी के साथ बहस करने की चुनौती पर BJP का कांग्रेस पर पलटवार…पूछा कौन हैं Rahul Gandhi?

Share This Article
Exit mobile version