Housefull 5 Worldwide Collection: बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री ली है। 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय कुमार की मौजूदगी और कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब भा रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹39.84 करोड़ की कमाई कर शानदार शुरुआत की।
दूसरे और तीसरे दिन भी जारी रहा हाउसफुल 5 का जलवा
आपको बता दे कि, फिल्म की कमाई ने दूसरे दिन और रफ्तार पकड़ ली। दूसरे दिन ‘हाउसफुल 5’ ने वर्ल्डवाइड ₹51.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने ₹50.49 करोड़ की कमाई करते हुए तीन दिनों में ही ₹141.63 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। दर्शकों की भारी भीड़ और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म की ग्रोथ लगातार बनी रही।
कुल कलेक्शन ₹160.50 करोड़ पर पहुंचा
चौथे दिन यानी सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद ‘हाउसफुल 5’ ने शानदार प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन भी तगड़ी कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹160.50 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने 2025 की अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
‘हाउसफुल 5’ ने ‘स्काई फोर्स’ को पछाड़ा
‘हाउसफुल 5’ ने वर्ल्डवाइड ₹149 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को पछाड़ दिया है। अब फिल्म की नजर सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर है, जिसने वर्ल्डवाइड ₹184 करोड़ का कलेक्शन किया था। अगर फिल्म की रफ्तार ऐसे ही बनी रही, तो जल्द ही ‘सिकंदर’ को भी पीछे छोड़ देगी।
‘छावा’ बनी अब तक की सबसे बड़ी हिट
जहां तक साल 2025 की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की बात है, तो पहले नंबर पर विक्की कौशल की ‘छावा’ का जलवा कायम है, जिसने अब तक ₹807.88 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है। दूसरे नंबर पर अजय देवगन की ‘रेड 2’ है, जिसका कलेक्शन ₹234.9 करोड़ है। ‘हाउसफुल 5’ इन दोनों फिल्मों से पीछे है, लेकिन मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह फिल्म जल्द ही टॉप 3 में अपनी जगह बना सकती है।
कॉमेडी और स्टारपावर का दम
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अन्य स्टार्स की मौजूदगी में बनी ‘हाउसफुल 5’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मनोरंजन और कॉमेडी का सही मिश्रण दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाता है। फिल्म की रफ्तार अगर ऐसे ही बनी रही, तो आने वाले दिनों में ये कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
Read More: Housefull 5 box office collection day : अक्षय कुमार की फिल्म ने किया धमाका, कमाई ने छूए नए आसमान