Housefull 5 Collection Day 32: जून और जुलाई महीने में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं, जिनमें आमिर की सितारे ज़मीन पर, काजोल की मां और मेट्रो इन दिनों जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल है। लेकिन इसी भीड़ के बीच अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। फिल्म की धमाकेदार कॉमेडी लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही।
जून के पहले हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस शानदार प्रदर्शन किया। पहले 20 दिनों तक तो कमाई करोड़ों में रही, मगर इसके बाद में इसकी कमाई थोड़ी सुस्त पड़ गई और आंकड़े लाखों में सिमट गए। लेकिन इसके बाद भी फिल्म अपने 32वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी रही।
फिल्म का कलेक्शन

बता दें कि इस फिल्म को अभी तक ब्लॉकबस्टर का टैग नहीं मिला है, लेकिन फिल्म बजट निकालने में सफल रही है और अच्छा मुनाफा भी कमाया है। ऐसा माना जा रहा था कि रविवार को यह फिल्म सिनेमाघरों से हटाई जा सकती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस फिल्म ने 32वें दिन यानी सोमवार को भी लगभग 5 लाख रुपए की कमाई अपने नाम की है। इस तरह फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक नेट कलेक्शन में 183.27 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस आंकड़ा
वर्ल्डवाइड कलेक्शन – ₹288.45 करोड़
इंडिया नेट – ₹183.27 करोड़
इंडिया ग्रॉस – ₹218.2 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन – ₹70.25 करोड़
32वें दिन की कमाई – ₹5 लाख
फिल्म को मिल रहा दर्शकों का प्यार
अक्षय, रितेश स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने इस बार साबित कर दिया कि मजबूत कॉमेडी और मल्टीस्टार कास्ट का जादू अभी भी दर्शकों पर कायम है।
शुरुआती धमाके के बाद भी फिल्म की लंबी पारी ने दिखाया है कि अच्छी एंटरटेनमेंट वाली फिल्में हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि आने वलो हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं। लेकिन इस फिल्म ने खुद को 2025 की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल करवा ही लिया है।
