Housefull 5 Box Office Day 9: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) ने रिलीज के नौवें दिन भी बॉक्स ऑफिस जमकर कमाई की। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर गज़ब का क्रेज देखने को मिल रहा है।
फैमिली एंटरटेनमेंट और कॉमेडी के तगड़े डोज के चलते फिल्म को देशभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाउसफुल 5 (Housefull 5) जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है और अब इसकी गिनती अक्षय की सबसे बड़ी फिल्मों में होने लगी है।
Read more: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की 5वी पुण्यतिथी आज, इन कारणों से आज भी हैं चर्चा मे?
Housefull 5 की नौवें दिन की कमाई

Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार हाउसफुल 5 (Housefull 5) ने अपने रिलीज के नौवें दिन करीब 9 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया है। वहीं दूसरे शनिवार के आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल कलेक्शन अब 142.25 करोड रुपए पहुंच चुका है। फिल्म अब महज कुछ ही करोड़ दूर है 150 करोड़ क्लब में शामिल होने से।
पहले हफ्ते में की जबरदस्त कमाई
मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) ने पहले दिन ही शानदार शुरुआत की थी, जहां इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया। इसके बाद दूसरे दिन 31 करोड़, तीसरे दिन 32.5 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़, पांचवे दिन 11.25 करोड़, छठे दिन 8.5 करोड़ और सातवें दिन इस फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी।
इस तरह फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में कुल मिलाकर 127.25 करोड़ का शानदार कारोबार किया। आठवें दिन फिल्म ने 6 करोड़ और अब नौवें दिन 9 करोड़ की कमाई अपने नाम की है। अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 142.25 करोड़ पहुंच गया है।
अक्षय की आठवीं सबसे बड़ी फिल्म
Housefull 5 अक्षय कुमार के करियर की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने उनकी पहले की सुपरहिट फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाल दिया है। जिससे यह साफ नजर आ रहा है कि दर्शकों में अक्षय और हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी को लेकर कितना बड़ा भरोसा और लगाव है।
फिल्म की स्टारकास्ट
हाउसफुल 5 (Housefull 5) को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और इसमें अक्षय कुमार के अलावा रिश्ते देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाकरी, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, सौंदर्या शमा, जॉनी लीवर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, रंजीत और नाना पाटेकर जैसे बड़े सितारे शामिल हैं।

