Housefull 5 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड की मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी।
अक्षय स्टारर इस फिल्म ने न केलव दर्शकों को हंसाते हुए लोटपोट कर दिया बल्कि कमाई के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। मल्टी स्टारर फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है साथ ही कमाई के भी नए आंकड़े बना रही है।
Read more: Sonam Kapoor Birthday: सोनम कपूर ने मनाया 40वां जन्मदिन, बॉलीवुड के इन सितारों ने की शिरकत…
कमाई के आधिकरिक आंकड़े जारी

प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर पहले तीन दिनों की कमाई के आधिकारिक आंकड़े शेयर किए है। जिसके मुताबिक अक्षय स्टारर इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 24.35 करोड़ रहीं। दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो यह 32.38 करोड़ थी। इसके अलावा तीसरे दिन की कमाई 35.10 करोड़ थी।
इस फिल्म ने बीते दिन दिनों में अब तक 91.83 करोड़ की मोटी कमाई कर डाली है, जिससे यह साफ है कि दर्शकों को ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी की यह किसत भी बेहद पसंद आ रही है।
मंडे को रहा शानदार प्रदर्शन
वीकेंड के बाद अब इस फिल्म की असली परीक्षा वीकेडेज में शुरू होती है। खासतौर पर सोमवार को जिसे मंडे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। सैक्निल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार शाम तक फिल्म ने चौथे दिन 7.26 करोड़ का कारोबार कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 99.09 करोड़ तक पहुंच चुका है। आपको बता दें कि ये आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें बदलाव होना संभव है लेकिन इतना तो पक्का हो गया है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे
अक्षय स्टारर हाउसफुल 5 ने केवल दो दिनों में साल 2025 में रिलीज हुई 14 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ आगे निकल गई है। वहीं तीसरे दिन इसने राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों के कुल कलेक्शन को भी पार कर लिया है।
इस फिल्म ने चौथे दिन अक्षय कुमार की ही फिल्म केसरी 2 के 92.53 करोड़ के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया। लेकिन अगर इस फिल्म की कमाई सोमवार को स्थिर रहती है तो यह सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लाइफटाइम कलेक्शन 110.1 करोड़ को भी पार कर बड़ी सफलता हासिल कर सकती है।

Read more: Hina Khan Marriage: हिना खान ने अपनाया सनातन धर्म? KRK ने कही ये बात…