Housefull 5 Worldwide Collection:अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दस्तक दी है। फिल्म ने न केवल भारतीय सिनेमाघरों में बल्कि विदेशी बाजारों में भी कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। रिलीज के महज तीन दिन के भीतर फिल्म ने ऐसा कारोबार किया है जिसने अक्षय के प्रशंसकों में एक बार फिर से उम्मीदें जगा दी हैं कि अब उनका सुपरस्टार अपने असली फॉर्म में लौट आया है।
साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी
‘हाउसफुल 5’ को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है, जबकि इसे प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने। यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है, और इससे पहले की सभी फिल्मों को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस बार फिल्म दो वर्जन – A और B कट – में रिलीज हुई है, जिससे दर्शकों को अलग-अलग अनुभव मिल रहा है।
तीन दिन में धमाकेदार कमाई
फिल्म ने पहले दिन ही शानदार शुरुआत करते हुए 34 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला। इसके बाद दूसरे दिन बकरीद और वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म का कुल कलेक्शन 91 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया।अब तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म अब तक 100 करोड़ क्लब के काफी करीब पहुंच चुकी है। इससे साफ हो गया है कि ‘हाउसफुल 5’ का जादू न केवल हास्य और परिवारिक मनोरंजन के कारण चल रहा है, बल्कि अक्षय कुमार की लौटती हुई लोकप्रियता भी इसका एक बड़ा कारण है।
अक्षय कुमार के लिए बना टर्निंग पॉइंट
बीते कुछ वर्षों में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं। हालांकि OMG 2 ने उम्मीद दिखाई थी, लेकिन उसके बाद से अक्षय लगातार हिट की तलाश में थे। अब ‘हाउसफुल 5’ की धमाकेदार ओपनिंग ने यह संकेत दे दिया है कि शायद अक्षय का स्टारडम फिर से चमकने वाला है।
विदेशों में भी दिखा हाउसफुल 5 का असर
फिल्म ने न सिर्फ भारत में, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खाड़ी देशों, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में ‘हाउसफुल 5’ की स्क्रीनिंग को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। परिवारिक दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है।