BJP विधायक के निरीक्षण के दौरान खुली अस्पताल की पोल,मरीजों से वसूली पर अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार…

Mona Jha
By Mona Jha

Motihari संवाददाता

BIHAR NEWS : बिहार के मोतिहारी के अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल फिलहाल बहुत बेहाल है.हाल ही में अभी यहां लाखों रुपये की कीमत वाली बिना एक्सपायरी डेट के दवा जलाने का मामला रफा-दफा करने में खुद सीएस कार्यालय जुटा ही था कि गोबिंददगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी के रात्रि निरीक्षण में अस्पताल व्यवस्था की एक बार फिर से पोल खुल गई है।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा बंध्याकरण के ऑपरेशन में प्रति मरीज 200 रुपया डॉक्टर व कर्मियों द्वारा लेने का मामला भी उजागर हो गया है.मरीजों की शिकायत पर विधायक आग बबूला हो गए जिसके बाद विधायक ने अस्पताल उपाधीक्षक सहित अस्पताल के कर्मियों को जमकर फटकार लगाई है.ये पूरा मामला अरेराज स्थित अनुंडलीय अस्पताल का बताया जा रहा है।

Read more : बदमाश से क्राइम ब्रांच व पुलिस की मुठभेड़,शातिर बदमाश गिरफ्तार..

प्रति मरीज 100 -100 रुपया लिया..

मोतिहारी जिले के अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में गरीब व असहाय मरीजों की शिकायत पर देर रात्रि गोबिंददगंज विधायक सुनील मणि तिवारी निरीक्षण करने पहुंचे थे ।निरीक्षण में बंध्याकरण करने आए मरीजों ने विधायक को बताया कि,ऑपरेशन से पहले डॉक्टर व नर्स द्वारा प्रति मरीज 100 -100 रुपया लिया गया है।वही ऑपरेशन के बाद ग्लूकोज चढ़ाने व इंजेक्शन के लिए 100-100 रुपया लिया गया ।वहीं दवाएं भी बाहर से खरीदकर मंगवाई जा रही हैं।

Read more : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने ऑडियो मैसेज भेजा कर CM योगी को जान से मारने की दी धमकी..

विधानसभा में भी उठाने की बात कही..

मरीजों की शिकायत पर विधायक ने अस्पताल उपाधीक्षक सहित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए इसमें सुधार की चेतावनी दी है।अस्पताल उपाधीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए विधायक ने कहा कि,अस्पताल व्यवस्था में सुधार नही हो रहा तो अपना ट्रांसफर करवा लीजिए।आपको बता दें कि,अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था मामले को विधानसभा में भी उठाने की बात कही गई थी।

Read more : राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यूपी ATS ने अयोध्या से 3 संदिग्ध पकड़े,पूछताछ जारी

गरीब व असहाय मरीजों से 200 रुपया वसूला जा रहा

गोबिंददगंज भजपा विधायक सुनील मणि तिवारी ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में भारी कुव्यवस्था का आलम है ।मरीजों को दवा नहीं देकर बिना एक्सपायरी वाली दवाओं को जलाया जा रहा है।वही बंध्याकरण करने आए गरीब व असहाय मरीजों से 200 रुपया वसूला जा रहा है.जिला स्तर पर भी कोई करवाई नही होती है ।इस सत्र में ये मामला विधानसभा में उठाया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version