12 करोड़ लगात से बना अस्पताल, इलाज के लिए दर-दर भटक रहे मरीज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Hospital built at a cost of Rs 12 crore

नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार

Nalanda: नालंदा जिले का एकमात्र श्रमिक सरकारी बीड़ी अस्पताल इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहा है। वर्ष 2004 में 12 करोड़ की लागत से श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए सभी सुविधाओं से लैस बीड़ी अस्पताल का उद्घाटन किया गया था। आज 19 वर्षों में ये अस्पताल एक डरावनी हवेली बन चुकी है। अस्पताल परिसर में चारों ओर सिर्फ जंगल ही जंगल नजर आता है। अस्पताल परिसर में सभी कमरे के कांच खिड़की टूटे हुए हैं। अस्पताल में मरीजों के सुविधा के लिए लगाया गया लिफ्ट बंद पड़ा है लिफ्ट के अंदर के ज्यादातर यंत्र गायब है। आए दिन चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

अस्पताल में कई बार हो चुकी है चोरियां

अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डा. प्रियतोष कुमार दास के अनुसार इस अस्पताल में अब तक 5 से 6 बार चोरी की घटना घट चुकी है। दरअसल ये बीड़ी अस्पताल श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत आता है। श्री दास ने बताया कि कई बार अस्पताल के व्यवस्था और रखरखाव के लिए वरीय अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन कहीं से भी कोई जवाब नहीं आया है। कुछ दिन पहले भी पटना से एक टीम आई, उन्होंने स्थितियों को देखा, लेकिन उसके बावजूद अब तक इसके विकास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अस्पताल में जितने भी उपकरण हैं, सभी टूटे-बिखरे हुए हैं। कुछ गायब हैं, तो कुछ उपकरणों को जंग खा रही है। अस्पताल में ओपीडी सेवा चल रही है, लेकिन महिला डॉक्टर और सर्जन नहीं हैं।

Read more: बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, 6 लोगों की मौत 100 से ज्यादा लोग घायल..

अस्पताल में इंडोर सेवा पिछले 6 सालो से बंद

अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि फिलहाल यहां ओपीडी सेवा चल रही है। रोजाना 20 से 25 मरीज यहां आते हैं, लेकिन यहां महिला डॉक्टर नहीं है और ना ही कोई सर्जन डॉक्टर है। ऐसे परिस्थितियों में कोई महिला मरीज या सर्जरी से जुड़े मरीज आते हैं, तो उन्हें सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया जाता है। फिलहाल यहां दो डॉक्टर चार सिस्टम एक लैब एक एक-रे एक गार्ड और दो आया के सहारे वीडियो समेत अस्पताल चल रहा है। इंडोर सेवा पिछले 6 सालो से बंद है।

अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि जिले में कोरोना के समय में कई निजी व सरकारी जगहों को चयनित कर आइसोलेशन केंद्र बनाया गया था। कोरोना काल समाप्त होने के बाद अन्य सभी आइसोलेशन केंद्र अब सुचारू रूप से उत्तम व्यवस्था के साथ चल रहा है, लेकिन जिले का ये इकलौता ऐसा अस्पताल है, जहां सुविधाओं की कमी नहीं है। फिर भी अस्पताल मे रखरखाव में अनदेखी और लापरवाही से आज ये पूरा अस्पताल भूत बंगला बन चुका है।

Read more: Israel-hamas War में किसी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं..

अस्पताल अपराधियों व नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा

जहां एक तरफ सरकार द्वारा मिशन 60 के तहत लाखों करोड़ों रुपए स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खर्च किए गए, वही बीड़ी अस्पताल केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नजरों से दूर रहा, जिसका नतीजा ये है कि भव्य भवन होने के बावजूद इसका सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। अपराधियों व नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। यह मामला केंद्र सरकार की अनदेखी और लापरवाही का एक उदाहरण है। सरकार को चाहिए कि वह इस अस्पताल का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कराए और इसे श्रमिकों के लिए सुलभ बनाए। साथ ही यहां के स्थानीय पुलिस को इस अस्पताल में चोरी और नशेड़ियों के उत्पात पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

Share This Article
Exit mobile version