पुष्कर मेले में पहुंचा 7 करोड़ का घोड़ा, देश-विदेश के लोग ले रहे सेल्फी..

Mona Jha
By Mona Jha

Rajasthan Pushkar fair : राजस्थान के पुष्कर पशु मेला 15 दिन तक चलता है। लेकिन चुनाव के कारण इस बार यह मेला 7 दिनों में ही समेट दिया जायेगा। वहीं यह पशु मेला अजमेर से 11 किलोमीटर दूर रेगिस्तान किनारे बसे पुष्कर में हर साल इस पवित्र मेले का आयोजन किया जाता है। वहीं इस मेला में हर तरिके के पशु मिलते है लकिन यहां के घोड़े कि बात ही अलग है।

Read more : विश्व कप फाइनल को खास बनाएगी भारतीय वायुसेना….

राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में एक ऐसा घोड़ा लाया गया है। जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये बताई जा रही है।यह घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग कि भीड़ पहुंच रहे हैं।बता दें कि इस घोड़े को बिसलेरी वाटर पिलाया जाता है, इतना ही नहीं वहीं इस घोड़े को एक बार में देसी गाय का पांच लीटर दूध पिलाया जाता है। इसे ये दूध तीन बार दिया जाता है। यह घोड़ा लग्जरी कारों से भी काफी महंगा आते है।

Read more : Mohammed Shami पर लगा दिल चुराने का आरोप

देशी-विदेशी के पर्यटक ले रहे घोड़े के साथ सेल्फी..

बता दें कि पुष्कर मेले में पहुंचा यह घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का फ्रेजेंड घोड़ा है। इस घोड़े के मालिक उसको भगवान का रूप मानते हैं। घोड़े के मालिक ने बताया की वह चार लोगों को घोड़े की सेवा में लगा रखा है। फ्रेजेंड की लंबाई करीब 64 इंच से भी ज्यादा है। दिखने में वह काफी सुंदर और आकर्षक लगता है। इस फ्रेजेंड को देखने के लिए मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां कई देशी-विदेशी पर्यटक घोड़े (फ्रेजेंड) के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

Read more : विश्व कप फाइनल को खास बनाएगी भारतीय वायुसेना….

फ्रेजेंड को अपना भगवान मानता है – मालिक

वहीं इस फ्रजेंड के कुनबे के दो घोड़े लाखों की कीमत में खरीद लिया गया है। वहीं इस फ्रेजेंड घोड़े को खरीदने वाला रूस के घोड़ा व्यापारिय हैं। अब इसकी किमत और भी बढ गई है । वहीं फ्रेजेंड के सात करोड़ रुपये तक किमत लगा दिए हैं। फ्रेजेंड के मालिकने फ्रेजेंड को सात करोड़ रुपये की मोटी रकम के बावजूद उसे बेचने से इनकार कर दिया। वे फ्रेजेंड को अपना भगवान मानते हैं।

Gwalior: Narendra Singh Tomar ने डाला वोट, BJP की जीत का किया दावा,Madhya Pradesh Assembly Elections

मालिक ने बताया…

युवराज ने किसी को भी आज तक फ्रेजेंड की सवारी नहीं करने दी। फ्रेजेंड के मालिक के मुताबिक, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की 11 प्रतियोगिताओं में फ्रेजेंड चैंपियन रह चुका है। मालिक ने कहा कि उनके पास मारवाड़ी नस्ल के 35 घोड़े हैं, लेकिन फ्रेजेंड को ज्यादा पसंद करते हैं।फ्रेजेंड के लिए चार कर्मचारी लगा रखे हैं, जो दिन रात फ्रेजेंड की सेवा करते हैं।फ्रेजेंड को दिन में देसी गाय का 5 लीटर दूध तीन टाइम देते हैं, इसी के साथ मूंगफली चना दाना दिया जाता है। वीआईपी की तर्ज पर पीने के लिए बिस्लरी पानी पिलाते हैं। इसके अलावा वैटनरी हर रोज जांच करते हैं. फ्रेजेंड घोड़े को इतनी सारी सुविधाएं देने वाले घोड़ा व्यापारी युवराज को घोड़े पालने का जुनून है।

Share This Article
Exit mobile version